MP Politics: दिग्विजय सिंह का छलका दर्द, बोले- 'हमारा संगठन कमजोर, पोलिंग के लिए इलेक्शन...'
MP News: मध्य प्रदेश में चुनाव के लिहाज से दिग्विजय सिंह हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे हैं. वो इन सीटों पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश में इस तरह की करीब 66 सीटें हैं.
Sehore News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा है कि उन्हें यह स्वीकार करने में कोई एतराज नहीं है कि कांग्रेस का जैसा संगठन होना चाहिए, वैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भी ऐतराज नहीं है कि हमारा जो प्रबंधन है,उसमें पोलिंग के आखरी दिन भी कमी रहती है.उस तरह की तैयारी हमारी नहीं हैं.उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के बाद प्रदेश में कांग्रेस (Congress)की सरकार बनेगी.
कांग्रेस के संगठन पर दिग्विजय सिंह ने क्या कहा है
कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता हमें वोट तो देना चाहती है,लेकिन संगठन की कमजोरी की वजह से हम लोग उसे पूरा नहीं कर पाए. इसलिए कमल नाथ जी ने बहुत ही सही तरीके से पूरे प्रदेश की विधानसभा सीटो को सेक्टर और मंडलम में बांटा है. ऐसी ही विधानसभा क्षेत्र की हारी हुई सीटो पर प्रदेश भर में दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर कमलनाथ को सौंपी जाएगी.
दरअसल मध्य प्रदेश में चुनाव के लिहाज से दिग्विजय सिंह कांग्रेस की उन हारी हुई सीटों पर लगातार दौरा कर रहे हैं. वो इन हारी हुई सीटों पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश में इस तरह की करीब 66 सीटें हैं. इन सीटों पर दिग्विजय सिंह लगातार पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में वो सीहोर जिले में पहुंचे. उन्होंने वहां पर यह बात कही.
राजा-महाराजा के बिकने से गिरी सरकार
उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ''मध्य प्रदेश में 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन गई थी, लेकिन कुछ लोग बिक गए. जो गरीब विधायक थे वे नहीं बिके,लेकिन जो राजा-महाराजा टाइप के लोग थे वे बिक गए.इसके कारण सरकार चली गई. अगर कांग्रेस पार्टी के सभी लोग एकजुट होते तो किसानों का कर्जा माफ हो जाता, बिजली की दरें भी नहीं बढ़तीं. इस बार फिर से जनता परिवर्तन चाहती है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में बनेगी.''
ये भी पढ़ें