Ujjain News: शादी के लिए लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन बन रहा उज्जैन, जानें- क्या है वजह?
उज्जैन में इन दिनों बाहर से आकर शादी करने वाले लोगों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे का कारण कम खर्च बताया जा रहा है. उज्जैन में 11 हजार रुपये से मैरिज हाल की बुकिंग शुरू हो जाती है.
![Ujjain News: शादी के लिए लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन बन रहा उज्जैन, जानें- क्या है वजह? Outsiders are coming and getting married in religious city of Ujjain MP News ANN Ujjain News: शादी के लिए लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन बन रहा उज्जैन, जानें- क्या है वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/9d521cb0a5a246f9bf117aafef5f1d901670304411427617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश में अब मैरिज डेस्टिनेशन के लिए लोगों की पहली पसंद ऐसे शहर बन रहे हैं, जो धार्मिक ही नहीं बल्कि पुराने ग्रुप से भी काफी महत्व रखते हैं. इन्हीं शहर में धार्मिक नगरी उज्जैन शामिल है. इन दिनों धार्मिक नगरी उज्जैन के मैरिज गार्डन में शहर से ही नहीं बल्कि अन्य शहर से लोग आकर विवाह समारोह और अन्य मांगलिक कर रहे हैं.
धार्मिक नगरी उज्जैन द्वादश ज्योतिर्लिंग में तीसरे नंबर पर विराजमान महाकालेश्वर के नाम से प्रसिद्ध है. उज्जैन में इन दिनों बाहर से आकर शादी करने वाले लोगों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में विदिशा से अपनी बेटी की शादी करने उज्जैन पहुंचे अग्रवाल परिवार ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता इंदौर के गोयल परिवार से किया गया था. दोनों परिवारों ने यह फैसला लिया कि शादी धार्मिक नगरी उज्जैन में की जाए. धार्मिक नगरी उज्जैन में धूमधाम के साथ विवाह समारोह आयोजित किया गया. होटल व्यवसाय से जुड़े संजय खंडेलवाल ने बताया कि इन दिनों उज्जैन में काफी विवाह समारोह आयोजित हो रहे हैं. जो कि बाहर के लोगों द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं. इसके पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि धार्मिक नगरी उज्जैन में मेट्रो सिटी की अपेक्षा काफी कम खर्च पर मांगलिक कार्य हो जाते हैं.
11 हजार रुपये से मैरिज गार्डन की शुरुआत
उज्जैन में वैसे तो 11 हजार से ही मैरिज गार्डन की शुरुआत हो जाती है, लेकिन बिजली आदि कई खर्च मिलाकर 51 हजार में 500 लोगों तक की कैपेसिटी वाले गार्डन की बुकिंग हो जाती है. इसके अलावा बैंड बाजे, ढोल, कैटरिंग आदि का खर्च भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों की तुलना में उज्जैन में कम आता है.
महाकाल लोक के कारण भी बड़ा आकर्षण
महाकाल लोक के निर्माण के बाद भी आकर्षण और अधिक बढ़ गया है. उज्जैन में विवाह समारोह आयोजित करने आए संतोष चौधरी के मुताबिक धार्मिक नगरी उज्जैन में मेहमानों के घूमने की भी काफी अच्छी जगह है. महाकाल लोग देखने के लिए देशभर के श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं. ऐसे में उज्जैन में शादी का निमंत्रण पाकर मेहमान काफी खुश हो जाते हैं. उज्जैन में शादी का खर्च भी दूसरे शहरों की तुलना में काफी कम है.
Jabalpur Weather Update: जबलपुर में ठंड ने फिर पकड़ा जोर, रात का तापमान 7.8 डिग्री हुआ रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)