Bhopal News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश (MP Assembly Election 2023) में बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव (P Murlidhar Rao) के संदेश से पार्टी उलझन में पड़ गई है. एक दिन पहले राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में राव ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार ने बहुत काम किए हैं. इन कामों को प्रदेश की जनता के सामने ढपली बजाकर और लोरी गाकर सुनाना है.उन्होंने कहा कि जिनको ढपली बजाना नहीं आता या लोरी जैसा गा नहीं सकते वो नेतागिरी के लायक नहीं हैं. उनकी इस बात से अब एमपी बीजेपी के कई नेता उलझन में पड़ गए हैं.


जीत के लिए कौन सा मंत्र दिया


बता दें कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने बूथ को मजबूत कर रही है. इसके लिए प्रदेश में दस दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया था.अभियान के तहत प्रतिदिन बीजेपी  संगठन के बड़े नेता अलग-अलग बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं.


एक दिन पहले यानि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव राजधानी भोपाल के ही बूथ क्रमांक 248 पर पहुंचे थे.वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रदेश सरकार ने बहुत काम किए हैं.इन कामों के बारे में रोज बोला करो, ढपली बजाओ,कितने काम हुए हैं.रोज इन कामों को लोरी की तरह गाते रहना है,जो लोरी जैसा रोज गाता नहीं है,वह नेतागिरी के लायक नहीं है. इसलिए रोज बोला करो. 


बीजेपी का लक्ष्य 200 के पार


2018 के विधानसभा चुनाव की भांति ही इस बार भी प्रदेश बीजेपी  ने 200 पार का लक्ष्य निर्धारित किया है.मुरलीधर राव ने कहा कि पिछले चुनाव में हमारा वोट शेयर 41 प्रतिशत था. इसे बढ़ाकर संगठन ने हमें 51 प्रतिशत का लक्ष्य दिया गया है.बूथ के कार्यकर्ता 2023 के विधानसभा चुनाव में अब की बार 200 पार और 51 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.


मुरलीधर राव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे यहां बूथ केंद्र, शक्ति केंद्र की संरचना है,इसे हमें और मजबूत करना है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है.हमें निरंतर बूथ, मंडल और शक्ति केंद्र पर तैनात होकर गरीबों का जीवन बदलने वाली योजनाओं के हितग्राहियों से बूथ पर मिलना और जो लोग योजनाओं से वंचित हैं उनको जोड़ने का काम करना है.सभी कार्यकर्ताओं को पूरी उर्जा के साथ काम करके चुनाव में विजयश्री दिलानी है.उन्होंने कहा कि पार्टी ने बूथ सशिक्तकरण अभियान को लेकर जो काम निर्धारित किए हैं,बूथ स्तर पर उन सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें.अगर हम अपने बूथ को सशक्त कर लेंगे तो कोई भी चुनाव जीतना हमारें लिए आसान है. उन्होंने कहा कि हमारे बूथ कार्यकर्ता ही 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयश्री दिलाएंगे.


ये भी पढ़ें


Crop Damage Compensation: बारिश में बर्बाद हुई फसल तो मध्य प्रदेश सरकार देगी मुआवजा! कृषि मंत्री पटेल ने दिए संकेत