CM Shivraj And His Cabinet In Pachmarhi: प्रदेश के विकास का रोडमैप बनाने और साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पचमढ़ी (Pachmarhi) में आज और कल यानी शनिवार-रविवार को मंथन करेंगे. शुक्रवार रात पौने नौ बजे भोपाल से बस से रवाना हुई शिवराज टीम ने रात साढ़े 10 बजे बरेली के पास एक होटल में डिनर लिया. डिनर के बाद देर रात पूरी शिवराज कैबिनेट पचमढ़ी पहुंची.


बस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट सदस्यों से कहा कि हमारी टीम हिंदुस्तान की सर्वश्रेष्ठ टीम है. कोविड के समय में जो हमने काम किया है, वह अदभुत है. हम चिंतन बैठक में पौने 2 साल का ऐसा रोडमैप बनाएंगे और उस पर अमल करेंगे जिसे पूरा देश देखेगा. आत्मनिर्भर और सशक्त मध्य प्रदेश हो, सच में इसी भाव से हम चल रहे हैं. पचमढ़ी में पूरी टीम एक दिशा में जनकल्याण के लिए सोचेगी और विचार करेगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश के सामने कुछ समस्याएं हैं, उसके समाधान का रास्ता निकालेंगे. फिर हम और तेजी से कैसे प्रदेश को विकास की राह पर ले जाएं, समाज के हर वर्ग का कल्याण कैसे करें, उसकी रूपरेखा बनाएंगे.


कल चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा


पचमढ़ी रवाना होने से पहले शिवराज सिंह ने भोपाल में कहा कि "हमारा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का लक्ष्य तय है. पचमढ़ी में हम सतत रूप से जारी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उनमें सुधार की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. साथ ही नई योजनाओं की आवश्यकता पर चिंतन करेंगे और प्रदेश की समस्याओं के समाधान का रास्ता निकालेंगे" चिंतन बैठक में आज पहले दिन विभिन्न सरकारी योजनाओं पर बनाए गए मंत्रियों के 13 समूहों का प्रजेंटेशन होगा. दूसरे यानी रविवार को राजनीतिक, रणनीति और अगले चुनाव के लिए एक्शन प्लान पर चर्चा होगी. इस चिंतन से एक डाक्यूमेंट तैयार किया जाएगा, जिसके आधार पर भाजपा का चुनाव घोषणा-पत्र तैयार होगा.


यह भी पढ़ें-


MP News: विवेक अग्निहोत्री के 'भोपाली' वाले बयान पर विवाद गहराया, कांग्रेस की मांग- माफी मांगें द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक


Madhya Pradesh: 'तू 67 बरस की मैं 28 बरस का'...ये है लिव-इन रिलेशन की अनूठी दास्तान