Panchayat 2 Web Series: वेब सीरीज (Web Series) पंचायत के पहले सीजन के बाद दूसरा सीजन भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें यूपी का फुलेरा गांव दिखाया गया है, लेकिन शूटिंग तो मध्य प्रदेश (Mdhya Pradesh) में हुई है. अमेजन के प्राइम वीडियो के लिए बनी वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन भी खूब सराहा जा रहा है. स्टोरी, एक्टिंग और डायरेक्शन से लेकर हर बात को सराहा जा रहा है. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि पंचायत का गांव यूपी(Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले में स्थित फुलेरा (Fulera) है. जिस गांव में शूटिंग हुई, वह यूपी के बलिया जिले से कई सौ किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)  के गृह  सीहोर (Sehore) जिले का ग्राम महोड़िया (Mahoriya) है.


MP में हुई पंचायत की वेब सीरीज की शूटिंग


 इस गांव में पंचायत की वेब सीरीज को शूट करने के लिए 3 महीने तक फिल्म स्टार और पूरी टीमें मौजूद रही. सीहोर जिले से 8 किलोमीटर दूर महोड़िया गांव जिसकी आबादी 5000 से अधिक है. इस गांव में अधिकतर लोग खेती किसानी करते हैं. इस गांव की खासियत यह है कि स्वच्छता में साफ सुथरा और गांव में हर सुविधा उपलब्ध है.पंचायत वेब सीरीज में जो जगह दिखाई गई है. फुलेरा का ऑफिस हूबहू नजर आ रहा है. बस उसे रंग रोगन कर महोदिया की जगह फुलैरा का रूप दिया गया है.


‘पंचायत 1 और पंचायत 2 को मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित महोदिया गांव में शूट किया गया. शूट के लिए सीहोर स्थित महोदिया गांव में पूरी टीम करीब  तीन महीने तक रही थी. इसके मुख्य एक्टर जितेंद्र ने कुछ वीडियो भी शेयर किए थे. जिनमें वह कभी गांव की अम्मा के साथ फोटो खिंचवाते तो कभी साइकिल लेकर चलाते नजर आ रहे थे.


गांव की याद दिलाती है यह वेब सीरीज  


यह वेब सीरीज गांव की रहन सहन और हकीकत से रुबरु करती है. महोड़िया की सरपंच (प्रधान) राजकुमारी सिंह सिसौदिया हैं. उनके पति का नाम लाल सिंह है. वहीं पंचायत के सचिव के पद पर हरीश जोशी हैं और प्रताप सिसौदिया रोजगार सहायक है. इस वेब सीरीज की शूटिंग गांव के पंचायत भवन, पानी की टंकी, गलियों समेत कई घरों में की गई. इसके लिए ग्रामीणों के घर किराए पर भी लिए गए. साथ ही गांव के लोगों को इस सीरीज के जरिए गांव महोड़िया से लेकर सीहोर शहर के लोगों रोजगार दिया गया.वही होटलों की चांदी हो गई थी . कुछ लोगों की घर किराए पर देकर कमाई हुई. तो कई इस सीरीज के लिए भीड़ के लिए काम किया. गांव के लोगों को इस मूवी से रोजगार तो मिला ही लेकिन आज पूरे देश में महोड़िया गांव का जाना जा रहा है.


अमेजन प्राइम पर रिलीज इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं. यह मैन फिल्म के हीरो है रघुबीर यादव.नीना गुप्ता.जितेंद्र कुमार. चंदन रॉय.फैसल मलिक और सानव‍िका स्टारर 'पंचायत 2' बेव बेव सीरीज का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्र ने किया है.


यह भी पढ़े- 


Sehore News: सीहोर में डीलिस्टिंग महारैली का आयोजन, धर्म परिवर्तन पर आदिवासियों के लिए कही गई ये बात


Indore News: 700 करोड़ के GST फ्रॉड का पर्दाफाश, पुलिस ने 5 आरोपियों को धरा