Panchayat Election Canceled: देश में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच एमपी में भी अब एबीपी न्यूज की खबर का असर होते हुए दिख रहा है. बता दें कि गृहमंत्री डॉं. नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त करने के लिए कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. कैबिनेट ने चुनाव निरस्त करने का प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल के पास भी भेजा दिया है.


वहीं राज्यपाल प्रस्ताव पर मोहर लगाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्तीकरण करने के लिए निर्देश दे सकते हैं. विदेश से आने वाले 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटीव दरअसल राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट आमिक्रान की एंट्री भी हो चुकी है. जिससे प्रदेश सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई है और सभी जरूरू सावधानियां बरत रही है. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा की पिछले एक डेढ़ महीने में लगभग तीन हजार यात्री विदेशों से आए है. जिनकी जांच की गई और इनमें से लगभग 26 लोग कोरोना पॉजिटीव पाए गए है.


उन्होंने ये भी बताया कि इन सभी लोगों में 8 लोगों का डाटा जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. ये सभी लोग ऑमीक्रोन से संक्रमिल थे, जिसमें से 6 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं औऱ बाकी बचे दो लोगों का उपचार अभी भी जारी हैं. प्रदेश में मिले 32 कोरोना के नए केस आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में मध्य प्रदेश में कोरोना के 32 नए केस सामने आए थे. जिसमें इंदौर से 13, भोपाल से 7 और जबलपुर से 5 केस शामिल हैं. वहीं इस वक्त प्रदेश में कुल एक्टिव केस 201, संक्रमण दर 0.05 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है.


Chhattisgarh News: रायगढ़ के एक ही स्कूल में 13 छात्रों के कोरोना संक्रमण से दहशत, प्रशासन अलर्ट


UP Assembly Election 2022: फिरोजबाद में बोले ओवैसी- योगी बाबा के दिमाग पर नाम बदलने का बुखार, गोडसे देश का पहला आतंकवादी