भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना जिले में 13-14 मई की में कुछ शिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इसके बाद से मध्य प्रदेश मैं हड़कंप मचा हुआ है. शिकारियों पर केस भी दर्ज हो गए हैं और पुलिस ने एनकाउंटर में 3 आरोपियों को मार गिराया है. इसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
अपनी सफाई में दीं ये दलीलें
इस बीच मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के आरोप से ही सिद्ध हो गया कि अवैध शिकार सालों से चल रहा है. उन्होंने कहा कि बंटी बना के यहां खाना खाने उनके आमंत्रण पर गया था. वहां कौन लोग मौजूद थे मैं उन्हें नहीं जानता. उन्होंने सफाई दी कि उनका इस मामले के किसी भी आरोपी से कोई संबंध नहीं है और न ही मैं उन्हें जानता हूँ. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि बंटी उर्फ धीरेंद्र सिंह के राधौगढ़ परिवार से अच्छे संबंध थे. उनका वहां आना-जाना था. वे उस परिवार के हरेक व्यक्ति के साथ आने जाने वाले और काम करने वालों को भी जानते थे.
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि किले के संरक्षण में किले से 3 किलोमीटर दूर लगे विदोरिया गांव के शिकारियों के परिवार का किले में आनाजाना था. किले के बड़े लोग भी शिकारियों के गांव उनके कार्यक्रमों में जाते थे. उसके प्रमाण भी उन्होंने मीडिया के सामने कुछ तस्वीरों को दिखाते हुए भी दिखाए. इसमें शिकारी परिवार, उनके बच्चों के साथ जयवर्धन सिंह और दिग्विजय सिंह नजर आ रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि हत्यारे शिकारियों को पकड़ा क्यो नहीं जा रहा और उनका एनकाउन्टर क्यों करवाया जा रहा है, इसकी भी मैं जांच करवाऊंगा.
दिग्विजय सिंह के परिवार पर लगाए ये आरोप
सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी आरोप लगाया कि राधौगढ़ किले में दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह की सरपरस्ती में पट्टाधारियों की भूमि, वन भूमियों पर कब्जा कर उन पर फार्म हाउस बना कर खेती भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पट्टाधारी जो कि शिकारी औ नट हैं, उनके आपराधिक कृत्यों को संरक्षण भी दिया जाता है. उन्होंने कहा कि वो कलेक्टर और एसपी से मिलकर उनको वन्य भूमि, पट्टे की भूमि और अन्य कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराने को कहूंगा. उन्होंने कहा कि वो इस बात की भी जांच करवाएंगे कि किले से लगे गांवों में इतनी तादात में अवैध हथियार कैसे आए थे, जिनके बल पर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की हत्या की.
यह भी पढ़ें
Sidhi News: टेस्ट ड्राइव के लिए आया युवक गाड़ी लेकर फरार, बड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने पकड़ा