'जो राम को नहीं मानते उन्हें महाकुंभ में नहीं दी जाए दुकान', अल्पसंख्यकों पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
Dhirendra Krishna Shastri News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकान नहीं देना चाहिए. इसके अलावा गैर हिंदुओं का प्रवेश भी रोका जाना चाहिए.
!['जो राम को नहीं मानते उन्हें महाकुंभ में नहीं दी जाए दुकान', अल्पसंख्यकों पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान Pandit Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham said Muslims should not allowed in Maha Kumbh 2024 ann 'जो राम को नहीं मानते उन्हें महाकुंभ में नहीं दी जाए दुकान', अल्पसंख्यकों पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/03/0418047a82e8e6d754d95946ceec1e531730627698059304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri News: महाकुंभ को लेकर अखाड़े के सुझाव को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मोहर लगा दी है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ से अल्पसंख्यकों का प्रवेश वर्जित रखना चाहिए. महाकुंभ में उन्हें दुकान भी नहीं देना चाहिए. जो सनातन धर्म के बारे में नहीं जानता हो, वह महाकुंभ में दुकान कैसा संचालित कर सकता है ?
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ में अखाड़ा द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को दुकान नहीं दिए जाने की मांग को सही ठहराया है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो लोग राम को नहीं मानते हैं और सनातन को नहीं मानते हैं, उन्हें त्रिवेणी संगम पर जाने का क्या काम है?
'प्रवेश पर भी लगे रोक'
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अखाड़ा परिषद की मांग बिल्कुल सही है. महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकान नहीं देना चाहिए. इसके अलावा गैर हिंदुओं का प्रवेश भी रोका जाना चाहिए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अमिताभ बच्चन की फिल्म के गाने को गुनगुनाया. उन्होंने कहा कि 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है', जब गैर हिंदू भगवान राम के काम के नहीं है तो फिर उनका महाकुंभ में क्या काम है. जिनके राम के काम से कोई काम नहीं है तो उन्हें प्रवेश क्यों दिया जाए.?"
'थूक कांड से लेना चाहिए सबक'
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा,"पूर्व में थूक कांड सामने आ चुके हैं. ऐसे मामलों से सबक लेने की जरूरत है. जिन्हें सनातन धर्म के बारे में जानकारी नहीं है, वे सनातनी लोगों के बीच बैठकर व्यापार भी नहीं कर सकते हैं. इसलिए महाकुंभ में अखाड़े के फैसले का वे स्वागत करते हैं."
ये भी पढ़ें
Watch: सीधी में एंबुलेंस नहीं मिलने पर प्रसूता को ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचे परिजन, नवजात की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)