Bhopal News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज तीसरा दिन है. आज यात्रा की शुरुआत पेप्टिक टाउन से शुरू हुई. यात्रा दोपहर में मऊसहानिया पहुंचेगी. जबकि नौगांव में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास और अक्षरा सिंह शामिल होंगे. आज (23 नवंबर) को भी यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम देखा जा रहा है. 


पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा सुबह 8 बजे आज (23 नवंबर) शुरु हुई. यात्रा दोपहर भाजन के साथ आगे बढ़ते हुए नौगांव पहुंचेगी. यात्रा का आज नौगांव के शांति कॉलेज में विश्राम होगा. नौगांव में रात्रि विश्राम के साथ ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास सहित देश के अनेक राष्ट्रवादी कवि और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह शामिल होंगी. बता दें कि इनकी यह यात्रा देश की संस्कृति को बचाने के लिए है. 


दो दिन में 32 किमी का सफर


बता दें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा की शुरुआत 21 नवंबर से हुई है. यह पदयात्रा बागेश्वर से ओरक्षा तक होगी. पदयात्रा में मध्य प्रदेश के साथ-साथ बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, नेपाल और अन्य जगहों से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. पहले दिन पंडित शास्त्री 15 किलोमीटर पैदल चले थे, जबकि दूसरे दिन 17 किलोमीटर और आज यात्रा 21 किलोमीटर पैदल चलेगी. बता दें यात्रा में लगातार पैदल चलने की वजह से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैरों में छाले आ गए हैं.


यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश उपचुनाव की काउटिंग के बीच सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, कर दिया ये दावा