Dhirendra Shastri News: अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्षत्रियों पर सवाल उठाए हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान परशुराम ने जब एक बार में ही इस धरती को क्षत्रियों से विहिन कर दिया था तो यह 20 बार क्षत्रिय कहां से आए. 


पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यहां पर बहुत से बुद्धि और तर्क के लोग ब्राह्मण और क्षत्रियों में आपस में टकराने के लिए उपाय करते रहते हैं कि भूमि 21 बार क्षत्रीय विहिन कर दी गई. जब एक बार ही क्षत्रियों को मार दिया गया तो 20 बार क्षत्रिय कहां से आए. 21वीं बार की जरुरत क्या पड़ी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ये क्षत्रिय अचानक से प्रकट कहां से हो जाते थे. इस पर थोड़ी सी चर्चा करते हैं. 


धीरेंद्र शास्त्री ने क्षत्रियों को लेकर सुनाई यह कहानी
धीरेंद्र  शास्त्री ने कहा, ' सहस्त्रबाहू जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश, हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने परसा अपने हाथ में उठाया. हैहयवंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला था. ऐसे आताताइयों के खिलाफ भगवान परशुराम ने परसा उठाया और शास्त्र में कहा गया है कि साधु का काम ही है कि दुष्टों को ठिकाने लगाते रहना और उन्होंने हैहय वंश के राजाओं को मारना प्रारंभ किया, लेकिन शास्त्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए कभी भी न तो स्त्रियों पर अपना परसा उठाया, न ही बालकों पर अपना परसा उठाया, न बालिकाओं पर अपना परसा उठाया.


जब एक बार आताताई राजाओं को मार दिया फिर उनके बच्चों को हाथ नहीं लगाया, और जब वह बच्चे युवा हुए और उन्होंने भी अत्याचार प्रारंभ किया और उन्होंने भी अपने पिता का बदला लेने के लिए भगवान परशुराम पर आक्रमण किया तो फिर भगवान परशुराम ने उन आताताइयों का वध किया, फिर उनकी संतान हुई फिर उनका वध किया. ऐसे क्रम में 21 बार पृथ्वी को क्षत्रीय विहिन किया.' 


जब उमा भारती के समर्थक को लेकर कही थी यह बात
बता दें बीते दिनों बीजेपी नेता उमा भारती के कट्टर समर्थक प्रीतम लोधी और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जुबानी विवाद भी जमकर चर्चाओं में आया था. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि वह नेता यदि मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा. इतना ही नहीं, उन्होंने प्रदेश के लोगों से हिंसक आह्वान करते हुए कहा कि सच्चे सनातनी हो तो उसे मजा जरूर चखाना.


पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहू जी पर की गई टिप्पणी के बाद अब हैहयवंश से जुड़े लोगों ने विरोध जताया है. सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से माफी मांगने और पुलिस से एफआईआर दर्ज कराने मांग की गई है.


ये भी पढ़ें-


Defamation Case: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि केस में आरोप तय, जानें- क्या है पूरा मामला?