Pandit Dhirendra Shastri: भोपाल में आज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा आज से, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग कर रहे आयोजन
Bhopal News: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए प्रदेश भर से दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसी हिसाब से लोगों की व्यवस्था भी की गई है.
![Pandit Dhirendra Shastri: भोपाल में आज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा आज से, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग कर रहे आयोजन Pandit Dhirendra Shastri Katha in Bhopal Minister Vishwas Kailash Sarang is organizing ann Pandit Dhirendra Shastri: भोपाल में आज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा आज से, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग कर रहे आयोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/fb9d72619dd270a8803b78b7bc121bb51695796407905304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pandit Dhirendra Shastri Katha in Bhopal: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की राजधानी भोपाल में आज से कथा शुरू होने जा रही है. दोपहर दो बजे से शुरू होने जा रही इस कथा को सुनने के लिए प्रदेशभर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवाई जा रही है. एक दिन पहले ही भोपाल में दिव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल रहे, जबकि आज कथा का आयोजन होगा, कल सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार लगेगा.
कथा स्थल पर ही गणेश विसर्जन
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि 28 सितंबर को ही अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश पूजन व विसर्जन भी किया जाएगा. शास्त्रानुसार संतों के सानिध्य से त्योहार मनाने की महत्ता बढ़ जाती हे. यह हमारा सौभाग्य है कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पंडित शास्त्री का आशीर्वाद समस्त भोपालवासियों को मिलेगा. सभी भोपालवासी अपने घरों में विराजमान श्री गणेश की प्रतिमा के साथ कथा स्थल पर पधारें और बागेश्वर धाम के सानिध्य में श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जित करें.
10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
मंत्री सारंग के अनुसार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा के लिए भोपाल में अब तक एक लाख से अधिक आमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं. कथा सुनने के लिए प्रदेश भर से दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. 10 लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से ही व्यवस्था की गई है. कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 50 हजार वर्ग फीट में डोम लगाए गए हैं. पंडालों में आने के लिए मुख्य सड़क से 11 द्वार बनाए गए हैं. सभी प्रवेश द्वारों पर नियंत्रण कक्ष भी बने हैं, जहां पुलिस व सेवादार श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था संभाल रहे हैं.
भोजन और ठहरने की व्यवस्था
प्रदेश भर से कथा सुनने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और भोजन की भी व्यवस्था की गई है. शहर में सामाजिक संगठनों द्वारा करीब 300 से अधिक स्थानों पर ठहरने के इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही कथास्थल पर भी नाश्ते, पेयजल, शरबत व चिकित्सकों शिविरों की व्यवस्था है.
यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
27 एवं 28 सितंबर को सुबह 8.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्नानुसार मालयान डायवर्सन व्यवस्था रहेगी.
- रत्नागिरी से करोंद की तरफ जाने वाले भारी मालयान, यात्री वाहन एवं सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें. उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेगें.
- करोंद चौराहा से चार.पहिया एवं दो.पहिया वाहन बेस्ट प्राईज की तरफ नही जा सकेगें. उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेगें.
- छोला रोड, भानपुर से बेस्ट प्राईज की तरफ नही जा सकेगें. उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेगें.
- जेपी नगर से बेस्ट प्राईज की तरफ नही जा सकेगें. उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेगें.
-लालबस करोंद, जेपी नगर, भानपुर खन्ती की ओर आ-जा सकेंगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)