Bhopal News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रसिद्ध संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) लगातार मध्य प्रदेश में सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते कुछ दिनों से वे लगातार कई विवादों से जुड़े रहे हैं. लेकिन उनकी लोकप्रियता इसके बाद भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश में लगातार उनके दिव्य दरबार और कथाओं का आयोजन हो रहा है. राजधानी भोपाल (Bhopal) से सटे विदिशा (Vidisha) जिले भी आगामी छह अप्रैल से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.


कौन सी संस्था कर रही ही है आयोजन


विदिशा में बटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा, लक्ष्मी नारायण यज्ञ और संत समागम का आयोजन किया जा रहा है.इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का पाठ किया जाएगा.इस कार्यक्रम के अंतर्गत ठह अप्रैल को भव्य कलश यात्रा का आयोजन रखा गया है. श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां विदिशा में जोरों शोरों से जारी हैं.भक्तों को आयोजन समिति के द्वारा पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है. जगह-जगह पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के बैनर पोस्टर भी शहर में दिखाई दे रहे हैं.


क्या कहना है श्रद्धालुओं का


पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार में अक्सर भारी भीड़ देखी गई है.इसकी वजह से  बटेश्वर भागवत सेवा संस्थान ने बड़ी तैयारियां की हैं. कथा के लिए विशाल पंडाल तैयार कराए गए हैं.सबसे पहले छह अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसके पश्चात पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा, सात अप्रैल से प्रारंभ होगी.विदिशा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. इस संबंध में जब एबीपी संवाददाता ने संदीप अकाशा सोनी नाम के एक श्रद्धालु से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में एक प्रसिद्ध कथा वाचक हैं. हम उन्हें सुनने अवश्य जाएंगे क्योंकि उन पर बालाजी की सीधी कृपा है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ की सियासी सेंधमारी! पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी