Holi Celebration in MP: पंडित प्रदीप मिश्रा ने जमकर खेली होली, पांच शिव मंदिरों में जाकर किया जल अर्पण
MP News: पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर आज सीहोर में होली खेली जा रही है. महादेव की होली के लिए दो दिन पहले पंडित मिश्रा ने श्रद्धालुओं को खास संदेश दिया था.
Pandit Pradeep Mishra Celebrated Holi: भोपाल के नजदीकी जिले में सीहोर में आज महादेव की होली मनाई जा रही है. महादेव की होली के इस आयोजन में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा खुद शामिल हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीहोर जिले की सालों पुरानी परंपरा को बदलकर महादेव की होली मनाने की शुरुआत की है. पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर आज सीहोर जिला मुख्यालय पर जबरदस्त उत्साह है.
महादेव की होली मनाने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने दो दिन पहले ही संदेश दिया था कि कैसे महादेव की होली मनाना है. पंडित मिश्रा ने आज शहर के पांच शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पण कर महादेव की होली की शुरुआत की है.
बदली सालों पुरानी परंपरा
बता दें कि राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने सालों पुरानी परंपरा को बदलकर रख दिया है. अब सीहोर में नवाबी होली नहीं, बल्कि महादेव की होली मनाई जाती है. सीहोर जिला मुख्यालय पर आज महादेव की होली मनाई जा रही है. महादेव की होली में स्वयं पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल हैं. इसी तरह 11 मार्च को सीहोर जिले की आष्टा तहसील में महादेव की होली का आयोजन होगा. आष्टा की महादेव की होली में भी पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे. सीहोर जिला मुख्यालय पर पंडित प्दीप मिश्रा ने पांच शिव मंदिरों में जाकर जल अर्पण किया.
इन शिव मंदिरों में पहुंचे पंडित मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा के गृह जिले सीहोर में आज महादेव की होली मनाई जा रही है. महादेव की होली के लिए दो दिन पहले पंडित मिश्रा ने श्रद्धालुओं को संदेश दिया था. पंडित मिश्रा खुद भी आज शहर के पांच शिव मंदिरों में पहुंचे और जल अर्पण किया. पंडित मिश्रा सबसे पहले गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, इसके बाद बड़ा बाजार स्थित पिपेलश्वर महादेव मंदिर, मेन रोड स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के उपरांत शहर के प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर तहसील चौराहे पहुंचे.
पंडित मिश्रा ने दिया यह संदेश
पंडित प्रदीप मिश्रा ने देशभर के श्रद्धालुओं को संदेश दिया है कि वे महादेव की होली मनाएं. महादेव की होली मनाने का तरीका बताते हुए पंडित मिश्रा ने संदेश दिया कि होली का एक अपना ही आनंद है. इस वर्ष पूरे देश के साथ शहर में भी महोदव की होली आस्था और उत्साह के साथ मनाई जाएगी. प्रत्येक शिव मंदिर में मातृ शक्ति के अलावा सभी श्रद्धालु भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करेंगे. इसके साथ केसरिया रंग एक लोटे में भरकर भगवान को समर्पण करेंगे और उसके बाद पूरे उत्साह के साथ होली का पर्व मनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश भर के श्रद्धालुओं से आनंद व उत्साह से पर्व को मनाने की अपील भी की है.
आष्टा उड़ेगा 50 हजार किलो गुलाल
पंडित प्रदीप के आगमन को लेकर सीहोर जिले की आष्टा तहसील में जबदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पंडित मिश्रा 11 मार्च को होली खेलने के लिए आष्टा जाएंगे. आष्टा में महादेव की होली का चल समारोह निकाला जाएगा. हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष भविष्य कालू भट्ट ने बताया कि चल समारोह तहसील कार्यालय के सामने से शुरु होगा जो अदालत चौराहा, कालोनी चौराहा, भाऊबाबा मंदिर, बुधवार, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मण्डी होते हुए सुभाष चौक पहुंचेगा, जहां चल समारोह का समापन किया जाएगा. हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आष्टा में 50 हजार किलो से अधिक गुलाल उड़ाया जाएगा. गुलाल उड़ाने के लिए मशीनें लगाई जाएगी. आयोजन को भव्यता देने के लिए तैयारियां की जा रही है.
ये भी पढ़ें