MP News: निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने उज्जैन के जीवाजीगंज थाने में पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उनका कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा लगातार विवादित बयान देकर सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं.


अब उज्जैन में महामंडलेश्वर ने तुलसीदास को लेकर दिए कथित बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. महामंडलेश्वर का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है. उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई जरूरी है.


पंडित प्रदीप मिश्रा ने हाल ही में कथित तौर पर तुलसीदास को गंवार बताते हुए विवादित बयान दिया था. इसी बयान पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और मनी तीर्थ के गादिपति सुमनानंद महाराज ने आपत्ति दर्ज कराई है. 


उन्होंने उज्जैन के जीवाजीगंज थाने में पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उनका कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा लगातार विवादित बयान देकर सनातन धर्म को भी बदनाम कर रहे हैं. इन बयानों पर रोक लगाने के लिए उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी जरूरी है. इसी के चलते उन्होंने पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों को भी शिकायती पत्र भेजा है. इस संबंध में पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजनों से जुड़े करीबी लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने अपने ओर से प्रतिक्रिया नहीं दी.


राधा रानी को लेकर भी दे चुके हैं बयान


कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा राधा रानी को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने राधा रानी के जन्म स्थान से लेकर कृष्ण की पत्नी नहीं होने तक जो बयान दिया था उसे लेकर उत्तर प्रदेश के साधु संतों ने पुलिस में शिकायती आवेदन दे रखा है. अब एक बार फिर तुलसीदास को लेकर दिए बयान पर साधु संत पुलिस की शरण में पहुंच गए है.


ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कोटा में किया था प्रदर्शन, गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई बड़े नेताओं के खिलाफ शिकायत