Pandit Pradeep Mishra News: धार्मिक आयोजनों में भीड़ जुटाने के लिए सिर्फ सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का नाम ही काफी है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बेबाक बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति और धर्म का थोड़ा मिलाप गलत नहीं है लेकिन ज्यादा घनिष्ठता भी संभव नहीं है.
चुनावी साल में पंडित प्रदीप मिश्रा की मध्य प्रदेश में लगातार कथाएं हो रही हैं. वर्तमान में वे धार्मिक नगरी उज्जैन में "शिव महापुराण" कथा कर रहे हैं. इस कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे हैं. उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 10 अप्रैल तक चलेगी. पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताए गए टोटके देशभर में मशहूर हैं. हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि उनके द्वारा बताई गई शिव भक्ति की विधि को टोटका नहीं कहा जाना चाहिए. यह प्रणाली शास्त्रोक्त और अचूक भी है. इन सवालों के पंडित प्रदीप मिश्रा ने दिए जवाब
प्रश्न- चुनावी साल है और मध्य प्रदेश में आपकी लगातार कथा हो रही है. वर्तमान में राजनीति धर्म की राह पर है या धर्म राजनीति की राह पर?
उत्तर- धर्म और राजनीति दोनों अलग-अलग है. हां अगर धर्म और राजनीति में थोड़ा मिलाप हो जाए तो गलत नहीं होगा. जिस प्रकार से सब्जी बनाते समय राई और जीरे का भगार लगाया जाता है, उसी तरीके से धर्म और राजनीति का इतना मिलाप गलत नहीं होगा लेकिन ज्यादा घनिष्ठता मेरी नजर में संभव नहीं है.
प्रश्न- सनातन धर्म की रक्षा के लिए आपके द्वारा 4 बच्चों के जन्म की बात क्यों कही जा रही है?
उत्तर- अगर अच्छे पढ़ लिखने के बाद परिवार के बच्चों की कहीं बाहर नौकरी लग जाती है तो फिर बुजुर्गों की सेवा और धर्म की रक्षा के लिए घर पर भी बच्चों की जरूरत होती है, इसलिए बुजुर्गों की सेवा और सनातन धर्म की रक्षा भी संगठित परिवार जरूरी है.
प्रश्न- ऐसा कौन-सा अचूक टोटका है जो सभी प्रकार की सफलता के लिए काम करता है ?
उत्तर- शिव की साधना और उपासना कोई टोटका नहीं है. अगर कोई भी श्रद्धालु स्नान के बाद भगवान शिव को एक लोटा जल अर्पित करता है तो वह जीवन में हमेशा सफलता अर्जित करेगा, यह सबसे अचूक साधना विधि है.
प्रश्न- दूसरे ज्योतिर्लिंग में शिव महापुराण कथा हो रही है अगला पड़ाव कहां होगा ?
उत्तर- ऐसी मंशा है कि शिव महापुराण कथा का पड़ाव द्वादश ज्योतिर्लिंगों तक पहुंचे. इसके लिए प्रयास जारी है. मतलब साफ है कि 12 ज्योतिर्लिंगों पर पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा करेंगे.
प्रश्न- आप की कथा में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, यह सिलसिला और कितना आगे बढ़ेगा ?
उत्तर- सनातन धर्म का ध्वज सदैव लहराता रहे, इसके लिए सदैव धार्मिक कार्य किए जाते रहेंगे. श्रद्धालुओं की अपार भीड़ इस बात का द्योतक है कि कारवां लगातार बढ़ता जाएगा.
ये भी पढ़ें