Pandit Pradeep Mishra News: अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब तक वृंदावन, बरसाना सहित देश के अलग-अलग राज्य और शहरों में पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आक्रोश जताया जा रहा था, लेकिन अब पंडित प्रदीप मिश्रा अपने ही गृह जिले सीहोर में कुबेरेश्वर धाम पर भी घिर गए हैं. वृंदावन से पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने के लिए कुबेरेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं में आक्रोश है. वह पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलकर पूछेंगे कि आपने राधा रानी को लेकर यह बयान क्यों दिया? 


उन्होंने कहा कि हम बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के बारे में सुनते आ रहे हैं. पुराणों में भी यही लिखा है कि श्री कृष्ण वृंदावन के और राधा जी बरसाना की हैं. फिर आपने कुछ और क्यों कहा? बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए गए बयान के बाद से सांधु संतों में आक्रोश देखा जा रहा है. पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ 13 अखाड़ों के संत, महंत, मंदिर के पुजारी लामबंद हो गए हैं. 


संत पंडित प्रदीप मिश्रा से बरसाना आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कह रहे हैं. संतों के साथ अब आमजनों में भी आक्रोश साफ नजर आने लगा है. भगवान श्री कृष्ण-राधा रानी में आस्था रखने वाले श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान से आक्रोशित हैं और दुखी हैं. वृंदावन और आसपास के क्षेत्रों से कुबेरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालु काफी दुखी हैं. 


संतों की चेतावनी बेअसर
श्रद्धालुओं का कहना है कि कृष्ण-राधा के बारे में बचपन से पढ़ा सुना है. 84 कोस की परिक्रमा की है. पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलूंगी तो उनके राधा रानी पर दिए बयान के बारे में पूछूंगी. कृष्ण भगवान वृंदावन और राधा रानी बरसाना की हैं. यह बात कई ग्रंथों में भी लिखी है. गौरतलब है कि बरसाना में पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ साधु संतों की महापंचायत हुई थी. 


इस महापंचायत में संतों ने आक्रोश जताते हुए कहा था कि पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, ऐसा नहीं करने पर पंडित मिश्रा को बरसाना के राधा रानी मंदिर में दर्शन नहीं करने दिया जाएगा. संतों की इस चेतावनी का फिलहाल असर नहीं हुआ है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने अब तक माफी नहीं मांगी है.



ये भी पढ़ें: 'चोर-चोर मौसेरे भाई...', सीएम मोहन यादव बोले- स्कूलों में पढ़ाया जाएगा 'इमरजेंसी' का संघर्ष