Rudraksh Mahotsav2023: फरवरी में बगैर शादी-विवाह के मुहूर्तों के राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों के होटल और लॉज पूरी तरह से बुक हो गए हैं.तय कीमत से ज्यादा राशि देने पर भी अब लोगों को होटलों में रूम नहीं मिल रहे हैं.यह स्थित फरवरी महीने की 16 तारीख से सीहोर में शुरु हो रहे रुद्राक्ष महोत्सव के चलते बनी है.सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं.
कहां हो रहा है रुद्राक्ष महोत्सव का आयेाजन
बता दें कि 16 फरवरी से सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी कुबेश्वर धाम पर रुद्राक्ष महोत्सव का आयेाजन होने जा रहा है.सात दिवसीय आयोजन के दौरान रुद्राक्ष वितरण के लिए 36 काउंटर लगाए जाएंगे. इन काउंटरों के माध्यम से सातों दिन 24 घंटे ही रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा.एक दिन पहले मंगलवार को सीहोर के एसडीएम अमन मिश्रा और ट्रॉफिक प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ ने कुबेश्वर धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बता दें कि 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले रुद्राक्ष महोत्सव में देश भर से दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को देखते हुए बड़े-बड़े डोम तैयार किए जा रहे हैं.कुबेश्वर धाम विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रुद्राक्ष महोत्सव पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोरों से जारी हैं. डोम का निर्माण चल रहा है.कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं.
कितने काउंटरों से होगा रुद्राक्ष वितरण
दीक्षित के अनुसार सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव के लिए कुबेश्वर धाम पर 36 काउंटरों के माध्यम से रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा.बता दें पिछली बार आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में अव्यवथाएं हो गई थी. इस वजह से कथा को सीमित करना पड़ा था.पिछले बार के अनुभवों को देखते हुए इस बार 36 काउंटरों से रुद्राक्ष का वितरण होगा.शिवमहापुराण कथा के सातों दिन ही 24 घंटे रुद्राक्ष का वितरण होगा.
सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा के आयोजन में देश भर से ही पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए आते हैं.बताया जा रहा है कि पिछले दो महीने पहले से ही सीहोर सहित भोपाल के होटल फुल हो गए हैं.सीहोर में स्थिति यह है कि अब मकान ही होटलों में तब्दील हो रहे हैं.लोग अपने मकानों को किराए पर उपलब्ध करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें