Pradeep Mishra Katha In Kubereshwar Dham: बरसाना सहित देश के अनेक शहरों के संतों में पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर नाराजगी है और विरोध जता रहे हैं. हालांकि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा संतों के विरोध से बेफिक्र होकर अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. 


पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा हर साल की इस वर्ष भी कुबेरेश्वर धाम पर गुरु पूर्णिमा का भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है साथ ही 11 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा भी निकाली जाएगी. आयोजन को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कुबेरेश्वर धाम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी. 


पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी जानकारी 
कुबेरेश्वर धाम पर आगामी भव्य आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रदेशभर से आए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया सहित अन्य पत्रकारों से भेंट करते हुए बताया कि जुलाई माह में हर साल की तरह इस साल भी भव्य रूप से गुरु पूर्णिमा का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इसके अलावा अगस्त माह पर भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. 


14 से 20 जुलाई तक होगी कथा
भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी कुबेरेश्वरधाम पर सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा. कथा 14 जुलाई से 20 जुलाई तक जारी रहेगी और इसके पश्चात 21 जुलाई को यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को दीक्षा देने का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा 17 अगस्त को कांवड़ यात्रा के बारे में बताया गया.


भव्यता से निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि निकाली जाने वाली भव्य यात्रा में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे. यात्रा में सौ से अधिक ढोल.बाजे, भगवान शंकर के डमरू और डीजे आदि के साथ पूरे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को भगवा रंग से सराबोर कर दिया जाएगा. कांवड़ यात्रा में पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं शामिल होंगे.


किया जाएगा भगवान शिव का भव्य जलाभिषेक
यात्रा में भगवा कपड़े पहने भक्तों के कंधे पर कांवड़ होगी. बोल बम के नारे के साथ कावड़िए शहर की जीवनदायिनी सीवन नदी के तट पर पहुंचकर सुबह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे. करीब 11 किलोमीटर से अधिक भव्य कावड़ यात्रा का ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा. कावड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव का भव्य जलाभिषेक किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: जबलपुर की वर्षा सरावगी पहुंचीं KBC की हॉट सीट पर, अमिताभ बच्चन ने डिनर पर बुलाया अपने घर