Pradeep Mishra Katha: पंडित प्रदीप मिश्रा 7 मार्च से सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, कुंभ की तर्ज पर इंतजाम
Pandit Pradeep Mishra Katha: सीहोर में पंडित प्रदी मिश्रा की कथा के लिए तैयारियों जोरशोर से जारी हैं. इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है, कार्यक्रम से पहले ही लोग पहुंचने लगे हैं.
Sehore News: राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर जिला मुख्यालय पर पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर गुरुवार (7 मार्च) से शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. कुबेरेश्वर धाम पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के लिए 12 सौ जवानों की तैनाती रहेगी, जबकि एक दर्जन से अधिक विभागों के अफसरों को भी कमान सौंपी गई है.
जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 7 मार्च से होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन हर साल की तरह इस साल भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में किया जा रहा है. विठलेश सेवा समिति, जिला प्रशासन, ग्रामीण और शहरी समाजसेवियों के अलावा जनप्रतिनिधियों के द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है.
बीते दिनों शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के समाजसेवी संगठनों, संस्थाओं के अलावा जनप्रतिनिधियों ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के सत्कार आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था. उसी के हिसाब से शहरी क्षेत्र में भोजन के स्टाल लगाए जाऐंगे. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में सेवा देने के लिए सेवादार, रसोई बनाने वाले पहुंच चुके हैं. कथा गुरुवार से होने वाली है, लेकिन सोमवार और मंगलवार से ही बड़ी संख्या में पंडाल में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
कुंभ की तर्ज पर सुरक्षा के इंतजाम
जिला प्रशासन के द्वारा 12 सौ से अधिक पुलिस के जवानों के अलावा एक दर्जन से अधिक विभागों के आल अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों को कुंभ की तर्ज पर व्यवस्था की गई है. समिति ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की है. विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को समिति के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. रुद्राक्ष महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से किया जाएगा. इसके अंतर्गत प्रतिदिन सुबह शिवलिंग का अभिषेक, दोपहर में कथा और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान भजन गायक किशन भगत, कृष्ण चतुर्वेदी, नतिन बागवान, संजो बघेल, भगवान श्रीराम जन्म भूमि के संबंध में शुरू से अब तक का इतिहास बताने वाली टीम, मिहर जोशी, विवेक शर्मा सहित अन्य भजन गायक और कलाकार अपनी सुंदर प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून, शांति व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी की तैयारियां की है, इसके अलावा कुबेरेश्वरधाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेडिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्थाएं कराई जा रही है. जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
प्रशासन ने निर्धारित किया ऑटो किराया
कुबेरेश्वर धाम में 7 मार्च से 13 मार्च तक शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने ऑटो का किराया निर्धारित किया है. जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने बताया कि आटो के लिए सीहोर रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक 25 रुपये प्रति सवारी और सीहोर बस स्टैंड या सीहोर शहर से कुबेरेश्वर धाम तक 20 रुपये प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है. बसों का किराया पूर्व से ही निर्धारित है. निर्धारित किराया से अधिक वसूल करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.