खंडवा के ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी प्रसंग पर जवाब दिया है. प्रेमानंद महाराज का गुस्से भरा वीडियो सामने आने के बाद लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस पूरे मामले पर अपनी पूरी बात रखी.


पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि प्रेमानंद महाराज विद्वत संत हैं, इतने बड़े रसिक संत कोई नहीं है. वे राधा रानी और भगवान कृष्ण के परम भक्त हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा,मुझे एक फोन कर देते कि प्रदीप तुझे आना है तो मैं दंडवत करते जाता और चरण धोकर आचमन करके जवाब देकर आता. क्योंकि मैंने जो बात कही है, उसका संदर्भ ब्रह्म वैवर्त्य पुराण, राधा रहस्य, काली पीठ से निकलने वाली पुस्तक, बृज चौरासी कोष में अनय घोष के मंदिर से लिया. ब्रह्म वैवर्त्य के 174 नंबर पेज पर इसका वर्णन है.''


 बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा के राधा रानी वाले बयान के वीडियो वायरल होने पर प्रेमानंद महाराज ने गुस्सा जाहिर कर कहा था कि इन्हें नरक भी नहीं मिलेगा.


पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, ''सोशल मीडिया वालों ने मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर वीडियो को वायरल किया है. हालांकि बदनाम करने वालों ने नामदेव, तुकाराम, रामकृष्ण, मीरा जैसों को नहीं छोड़ा तो हमें क्या छोड़ेंगे. राधा रानी मेरी मां है, उनके यहां चाकरी करने और झाड़ू लगाने से भी मुझे गुरेज नहीं है. बृज वासी भोले हैं, उन्हें भ्रमित किया जा रहा. कृष्ण के समय गायों के बीच धेनुकासुर घुस गया था, ऐसे ही कुछ लोग अब भूमिका निभा रहे हैं.''


व्यासपीठ से जवाब दे रहे पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिस जिस महाराज को प्रमाण चाहिए, उनके लिए कुबरेश्वर धाम खुला पड़ा है. साथ ही जिन्होंने आधी वीडियो चलाई है, उन्हें राधा रानी और शिवजी देख लेंगे.


आपको बता दें कि खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षेत्र में 9 से 15 जून तक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण कथा कर रहे हैं. एक दिन पहले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा को उनके राधा रानी वाले बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की और कह दिया कि नरक में स्थान नहीं मिलेगा. 


गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि राधारानी बरसाना की नहीं रहने वाली थी. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्री कृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है. राधा जी के पति का नाम अनय घोष है. उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी.