MP News on Hindi: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. कावड़ यात्रा को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले ही कुबेश्वर धाम पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं. सीहोर जिला मुख्यालय से कुबेश्वर धाम तक निकलने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने वीडियो जारी कर बताया कि कल रुद्राक्ष का वितरण नहीं होगा.


कितनी दूर की होगी कांवड़ यात्रा
विट्ठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि  सावन मास में यूं तो प्रतिदिन ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंच रहे हैं, लेकिन बीते तीन-चार दिन से श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है. सीहोर में 16 अगस्त को निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. दूसरे साल भी शहर के सीवन तट से करीब 11 किलोमीटर तक निकाली जाने वाली यह कांवड यात्रा क्षेत्र वासियों ने लिए संजीवनी से कम नहीं है.यात्रा में शामिल होने के लिए कांवड यात्री शहर में आकर आस्था और उत्साह के साथ कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचेंगे. इस दौरान शहर सहित आसपास के शहरवासी, ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधियों के द्वारा 300 से अधिक स्थानों पर स्वागत और पेयजल सहित अन्य की व्यवस्था की जाएगी.


शिव भक्तों को पंडित प्रदीप मिश्रा का संदेश
कांवड़ यात्रा को लेकर सभी शिवभक्तों को संदेश देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 16 अगस्त को अद्भुत संयोग पर निकाली जाने वाली भव्य कांवड़ यात्रा भक्ति का सैलाब है. अधिक मास की अमावस्या और सावन का जो मिलन हुआ है.यह काफी दिव्य योग है.कांवड़ यात्रा को लेकर विट्ठलेश सेवा समिति सहित क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की हैं. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी समाज के लोगों ने बैठकों के द्वारा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के नाश्ता, पेयजल आदि की व्यवस्था की है.


दो दिन पहले ही पहुंचे शिव भक्त
शिव भक्तों में कावड़ यात्रा को लेकर इतना उत्साह है कि दो दिन पूर्व ही कुबेरेश्वरधाम पर हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने दो दिन पहले से ही डेरा डाल लिया है.रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है. पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला सहित समिति के लोग कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. 


कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह सेवा शिविर लगाए जाएंगे. इससे कांवड़ में शामिल होने वालों का अतिथि सत्कार होगा.कावड यात्रा में मुख्य अतिथि पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं यात्रियों के साथ शामिल होंगे.उन्होंने बताया कि शिव पुराण  के अनुसार श्रावण के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं.इसलिए इस मास में पूजा करने से धन-न्य की प्राप्ति होती है.इसके साथ ही अधिक अमावस्या तिथि पड़ने कारण पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है.


हेलीकॉप्टर से होगी कावडिय़ों पर पुष्प वर्षा
कांवड़ियों के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा संबंधी प्रबंध किए गए हैं. पुष्प वर्षा का यह क्रम शहर से कुबेरेश्वरधाम तक जारी रहेगा.हेलीकॉप्टर की व्यवस्था समिति की ओर से की गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए सभी समाज के लोगों ने स्वागत की तैयारी की है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: एमपी में 50 फीसदी कमीशन के झगड़े में अब मायावती की एंट्री, बीजेपी-कांग्रेस को घेरा