MP Election 2023: मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) की कुर्सी इस विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Election 2023) में खतरे आ गई है. कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी पंडोखर सरकार वाले संत गुरुशरण महाराज ने कर दी है. अपने दो दिवसीय दिव्य दरबार में पंडोकर सरकार ने इछावर क्षेत्र के युवा नेता अजय सिंह पटेल के लिए भविष्यवाणी की है. 


महाराज के अनुसार, अगक युवा अजय सिंह नेता पटेल को इछावर विधानसभा से टिकट मिलता है, तो वह 10050 वोटों से चुनाव जीत जाएंगे. महाराज गुरुशरण की इस भविष्यवाणी ने सीएम के जिले की राजनीति को हवा दे दी है. 


धीरेंद्र शास्त्री की ही तरह पर्ची देखकर भविष्य बताते हैं पंडोखर सरकार
बता दें कि राजधानी भोपाल में पंडोखर सरकार वाले संत गुरुशरण महाराज ने दो दिवसीय दिव्य दरबार लगाया है. उनके दरबार के पहले ही दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. पंडोखर महाराज भी छतरपुर के बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की भांति पर्ची देखकर लोगों का भविष्य बताते हैं. कुछ इसी तरह पंडोखर सरकार वाले संत गुरुशरण महाराज भी पर्ची देख लोगों को भविष्य बता रहे हैं. 


पंडोखर सरकार के दो दिवसीय दरबार के में एमपी का विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले नेतागण पहुंच रहे हैं. इसी दिव्य में इछावर विधानसभा के युवा नेता अजय सिंह पटेल की भी पर्ची निकाली गई. पर्ची में देखकर महाराज गुरुशरण ने दावा किया है कि अजय सिंह पटेल विधानसभा चुनाव जीतेंगे. उन्हें एमपी के इछावर विधानसभा से अगर टिकट मिलता है तो वे 10 हजार 50 वोटों से चुनाव जीतेंगे. 


सुहानी शाह को महाराज का चैलेंज
बता दें, संत गुरुशरण महाराज (पंडोखर सरकार) रविवार से तीन दिन के लिए भोपाल प्रवास पर हैं. राजधानी भोपाल के नेहरू नगर के कालियासोत मैदान में पंडित राजन महाराज की श्रीराम कथा चल रही है. दरबार मंगलवार को भी लगेगा. सोमवार को आयोजित दरबार के दौरान संत गुरुशरण महाराज ने कहा कि यहां जितने लोग बैठे हैं, उनके बारे में मैं सब जानता हूं. पंडोखर सरकार ने चैलेंज करते हुए कहा कि कोई सुहानी शाह आएं और यहां देख लें, मेरे बारे में एक शब्द बता दें. 


पंडोखर सरकार ने कहा, 'सुहानी जी के पास जो ज्ञान है, मैं सम्मान करता हूं. सुहानी को लेकर महाराज बोले आप एक माइंड रीडर हो सकती है पर आप परिशक्ति कभी नहीं हो सकती.'


सियासत की निकली पहली पर्ची निकली 
पंडोखर सरकार के दिव्य दरबार के पहले ही दिन सोमवार को पहली पर्ची राजनीतिक की निकली. दिव्य दरबार के दौरान संत गुरुशरण महाराज ने मंच से एक व्यक्ति को पंडाल में उठाने की बात कही. जिस व्यक्ति को चुना गया, वह व्यक्ति इछावर विधानसभा के भाजपा नेता अजय सिंह पटेल का भाई निकला. अजय पटेल के भाई के उठने से पहले ही महाराज ने पर्ची लिख ली.


महाराज ने पर्ची पढ़ते हुए कहा कि अजय सिंह पटेल की पर्ची निकली है. अजय पटेल विधानसभा चुनाव जीतेंगे. यदि उन्हें इछावर विधानसभा से टिकट मिलता है तो वे 10 हजार 50 वोटों से चुनाव जीतेंगे. बता दें पंडोखर सरकार की इस भविष्यवाणी ने इछावर की सियासत में सरगर्मी ला दी है.


यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: विधानसभा चुनाव से पहले बागेश्वर धाम की शरण में कमलनाथ और CM शिवराज, क्या हैं राजनीतिक मायने?