Pandokhar Sarkar News: अब तक बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हिन्दू धर्म में लोगों की घर वापसी कराई जा रही थी, लेकिन अब इसी कड़ी में पंडोखर सरकार द्वारा भी सनातन धर्म में वापसी कराई जा रही है. एक दिन पहले ही पंडोखर सरकार ने के दरबार में दो मध्य प्रदेश के तो एक उत्तर निवासी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिन्दू धर्म में वापसी की है.
बता दें कि पंडोखर सरकार के दरबार में पंडोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने इस्लाम एवं ईसाई मजहब से तीन लोगों की पुन: सनातन धर्म में घर वापसी कराई. टीचर्स कॉलोनी झाबुआ निवासी रामप्रकाश मेवाड़ा और उनकी धर्मपत्नी रेखा मेवाड़ा ने पूर्व में परिस्थितिवश अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई मत अपना लिया था, जिन्हें पंडोखर गुरुशरण महाराज ने वैदिक रीति से शुद्धिकरण कर सनातन की दीक्षा प्रदान कर उनकी घर वापसी कराई. इसी तरह जिला जालौन उत्तर प्रदेश निवासी राजा बाबू खान हाल निवास पंडोखर है, ने इस्लाम मजहब से सनातन धर्म की दीक्षा ग्रहण कर हिंदू धर्म में वापसी की.
कीर्तन करते हुए धर्म वापसी
उत्तर प्रदेश निवासी राजा बाबू ने भी पण्डोखर धाम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राम नाम संकीर्तन करते हुए हिंदू धर्म में वापसी की. इस अवसर पर पंडोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक व सचिव मुकेश गुप्ता ने स्वेच्छापूर्वक घर वापसी करने वाले तीनों व्यक्तियों का स्वागत किया. पंडोखर धाम के आचार्यों ने वेद मंत्रों के साथ पंचगव्य से सभी का शुद्धिकरण कराते हुए सनातन धर्म में वापसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई. पण्डोखर सरकार के दरबार में इस अवसर पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि के साथ प्रसन्नता व्यक्त करते हुए घर वापसी करने वालों का सम्मान किया.
95 लोगों की एक साथ घर वापसी
बता दें मई महीने में मध्य प्रदेश के सागर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन था. सात दिवसीय कथा के समापन मौके पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष एक साथ 95 लोगों ने हिन्दू धर्म में अपनी आस्था जताते हुए हिन्दू धर्म अपनाया था. इसी तरह फरवरी महीने में भी 220 ईसाई धर्म के लोगों ने बागेश्वर धाम दरबार में हिन्दू धर्म अपनाया था. इसी कड़ी में अब पंडोखर दरबार में लोगों द्वारा हिन्दू धर्म अपनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ABP News C Voter Survey: मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने पर BJP को कितना फायदा? जानें जनता की राय