Pandokhar Sarkar on MLA Hemant Katare :  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चुनावी साल में नेताओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. राजनीति में अपनी जमीन तलाशते नेता विधायक इन दिनों पर्ची बाबाओं के दर पर अर्जी लगाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा पंडोखर सरकार धाम (Pandokhar Sarkar Dham) में देखने को मिला है. भिंड (Bhind) के अटेर से 2023 चुनाव में टिकट की दावेदारी ठोक रहे कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक हेमंत कटारे (Hemant Katare) पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) के साथ पंडोखर सरकार के दरबार में अपने भविष्य जानने पहुंचे.


इन दिनों मध्य प्रदेश में पर्ची बाबाओं के दरबार उनके अनुयायियों से भरे नजर आ रहे हैं. चाहे वो बागेश्वर सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) हों. या पंडोखर सरकार के महंत पंडित गुरुशरण शर्मा (Gursharan Sharma). इन दरबारों में अब राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.  


प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कमलनाथ भी  बाबाओं के दरबार में नजर आ चुके हैं. इसी क्रम में अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे भी दतिया के पंडोखर में स्थित पंडोखर सरकार के दिव्य दरबार में पहुंचे. उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और समर्थकों काफिला भी था.


हेमंत कटारे के एक समर्थक ने लगाई अर्जी
दिव्य दरबार में हेमंत कटारे के एक समर्थक ने अर्जी लगाई और पूछा की क्या वो आने वाले चुनाव में विधायक ओर मंत्री बन पाएंगे. इस पर पंडोखर सरकार पीठाधीश ने पहले से ही तैयार किया हेमंत कटारे के नाम का पर्चा दिखाते हुए उनके जल्द विधायक बनने की घोषणा कर दी.


इसके बाद उन्हें मंच पर भी बुलाया और विधायक बनने का आशीर्वाद दिया. साथ ही कहा कि वो इस चुनाव को जीत कर विधायक भी बनेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने की भी भविष्यवाणी की.


पूर्व विधायक को लेकर की भविष्यवाणी
बाबा के दरबार में अर्जी लगाने को लेकर पूर्व विधायक हेमंत कटारे का कहना है कि उन्हें कभी पहले पंडोखर धाम जाने का मौका नहीं मिला था. बुधवार को अचानक ही उन्हें पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के द्वारा बुलाया गया था उनके साथ ही वो भी चले गए. दरबार में जब कहा गया की किसी का कोई भी सवाल हो वो चाहे तो पूछ सकता है.


इस पर हेमंत कटारे के एक समर्थक ने जाकर उनके बारे में पूछ लिया, लेकिन उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए इसे भगवान हनुमान का बहुत बड़ा आशीर्वाद मान रहे हैं. साथ ही अब वो पंडोखर धाम के मुरीद बन गए हैं.


यह भी पढ़ें: MP News: सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान है शिवराज सरकार, चुनावी साल में ये सौगातें देने की तैयारी