Pankaj Udhas Death: पंकज उधास ने दुनिया को कहा अलविदा, CM मोहन यादव बोले- 'बड़ा नुकसान'
Pankaj Udhas Passes Away: पंकज उधास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज उन्होंने 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है.
![Pankaj Udhas Death: पंकज उधास ने दुनिया को कहा अलविदा, CM मोहन यादव बोले- 'बड़ा नुकसान' Pankaj Udhas Death News gazal singer Madhya Pradesh CM Mohan Yadav and Jitu Patwari expressed grief Pankaj Udhas Death: पंकज उधास ने दुनिया को कहा अलविदा, CM मोहन यादव बोले- 'बड़ा नुकसान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/50fe5ed8003d01891eb5b421bc7999491708148763278651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pankaj Udhas Death: मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. आज सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. पकंज उधास लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. वहीं उनके निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने उधास के निधन को मनोरंजन जगत में बड़ा नुकसान बताया है. वहीं एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक प्रकट किया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "गजल गायक श्री पंकज उधास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. यह मनोरंजन जगत की बड़ी क्षति है, देश ने एक स्वर साधक खो दिया है. अपनी आवाज़ से आपने विश्व के असंख्य प्रशंसकों को आनंदित किया और गायन विधा को परिष्कृत किया. बाबा श्री महाकाल जी से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें, उनके प्रशंसकों एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें."
गजल गायक श्री पंकज उधास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। यह मनोरंजन जगत की बड़ी क्षति है, देश ने एक स्वर साधक खो दिया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 26, 2024
अपनी आवाज़ से आपने विश्व के असंख्य प्रशंसकों को आनंदित किया और गायन विधा को परिष्कृत किया।
बाबा श्री महाकाल जी से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को… pic.twitter.com/vFwPDSwQtD
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "अपनी मधुर आवाज़ से करोड़ों श्रोताओं के दिल में अपनी जगह स्थापित करने वाले, मशहूर ग़ज़ल गायक श्री पंकज उधास जी का निधन संगीत प्रेमियों के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."
ये भी पढ़ें
Ujjain News: एयरपोर्ट जैसा हाईटेक होगा उज्जैन रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने दी 421 करोड़ की सौगात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)