Pankaj Udhas Death: मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. आज सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. पकंज उधास लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. वहीं उनके निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने उधास के निधन को मनोरंजन जगत में बड़ा नुकसान बताया है. वहीं एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक प्रकट किया है.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "गजल गायक श्री पंकज उधास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. यह मनोरंजन जगत की बड़ी क्षति है, देश ने एक स्वर साधक खो दिया है. अपनी आवाज़ से आपने विश्व के असंख्य प्रशंसकों को आनंदित किया और गायन विधा को परिष्कृत किया. बाबा श्री महाकाल जी से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें, उनके प्रशंसकों एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें."


 






वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "अपनी मधुर आवाज़ से करोड़ों श्रोताओं के दिल में अपनी जगह स्थापित करने वाले, मशहूर ग़ज़ल गायक श्री पंकज उधास जी का निधन संगीत प्रेमियों के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."


ये भी पढ़ें


Ujjain News: एयरपोर्ट जैसा हाईटेक होगा उज्जैन रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने दी 421 करोड़ की सौगात