MP Crime News: पन्ना जिले में सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) के प्राचार्य पर दो छात्राओं ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य कैबिन में बुलाकर गलत हरकतें करते हैं. छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. एसपी धर्मराज मीणा ने मामले की जांच का निर्देश दिया है. शाहनगर थाना क्षेत्र के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर सीएम राइज माध्यमिक स्कूल की दो छात्राएं 9 अप्रैल को थाने पहुंचीं थी. छात्राओं ने प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है.
शिक्षा के मंदिर में छेड़छाड़
छात्राओं का कहना है कि स्कूल में दो बार प्रार्थना होती है. लड़कियों की लाइन सीधी करने के बहाने प्राचार्य करीब आते और गलत तरीके से छूते थे. वार्षिक महोत्सव पर भी प्राचार्य ने फोटो खिंचवाने के बहाने करीब आकर बद्तमीजी की थी. पुलिस में शिकायत करने की बात पर प्राचार्य ने धमकी दी. उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद 12वीं की परीक्षा पास करना मुश्किल हो जाएगा. छात्राओं ने तहरीर में कहा है कि प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत काफी समय से अश्लील हरकतें कर रहे थे.
प्राचार्य के खिलाफ जांच शुरू
शिकायत करने पर प्रैक्टिकल एग्जाम में फेल करने की धमकी से डर गई थीं. एग्जाम खत्म होने के बाद शिकायत करने की हिम्मत जुटाई. एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मुताबिक छात्राओं की शिकायत पर 11 अप्रैल को पुलिस और शिक्षा विभाग की दो टीमें गठित की गई हैं. सीएम राइज स्कूल की अन्य छात्राओं और स्टाफ के बयान लिए गए हैं.
फिलहाल किसी ने भी प्राचार्य के खिलाफ कुछ नहीं कहा है. विस्तृत जांच पूरी होने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से भी टीम गठित की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. एसडीओपी रत्नाकर के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में प्राचार्य ने आरोपों को झूठा बताया है.
Bhind News: जमीन बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और चार घायल