Jabalpur News: पन्ना जिले के कलेक्टर एस के मिश्रा (Panna Collector SK Mishra) के विवादित बयान से मध्य प्रदेश में राजनीतिक में बवाल मच गया है.वे एक वायरल वीडियो में यह कहते सुने जा जा रहे हैं कि बीजेपी (BJP) की यह सरकार अगले 25 साल तक रहनी चाहिए. जनता को किसी बहकावे-भरमाने में नहीं आना चाहिए. इसी शिद्दत के साथ शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan) के साथ बने रहना चाहिए. यहां बताते चले कि मिश्रा के खिलाफ पूर्व में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि वे राजनीतिक एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.
कहां और क्या बोले कलेक्टर साहब
दरसअल,पन्ना कलेक्टर एसके मिश्रा बुधवार को बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान अमानगंज पहुंचे थे.इसी दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दे डाला.गुरुवार को इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.किसी नेता की तरह अपने भाषण में कलेक्टर मिश्रा कह रहे हैं,"यह सरकार 25 साल तक और रहनी चाहिए.आम जनता किसी के बहकावे-भरमाने में न आए.यह आजादी का अमृतकाल चल रहा है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि देश की आजादी का 75वां वर्ष चल रहा है.25 साल बाद शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा.उनका सपना है कि जब शताब्दी वर्ष हो,तब भी यह सरकार रहे.ऐसे में आपको इसी मेहनत के साथ आगामी 25 साल तक इसी सरकार के साथ बने रहना है.किसी के भटकाने या बहकावे में आने की जरूरत नहीं है."
यह वायरल वीडियो अमानगंज नगर परिषद के कार्यक्रम का है. वहां विकास यात्रा के बाद हुई आमसभा में कलेक्टर एसके मिश्रा पहुंचे थे.इस बयान के बाद कांग्रेस ने कलेक्टर मिश्रा के आचरण पर सवाल उठाते हुए उनकी शिकायत निर्वाचन आयोग और आईएएस एसोसिएशन से करने की बात कही है.वहीं,कलेक्टर एसके मिश्रा ने विवाद के बाद मीडिया से कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.प्रशासनिक अधिकारियों का काम सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है,जो हम कर रहे हैं.
कांग्रेस ने याद दिलाई मर्यादा
प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कलेक्टर के इस बयान को प्रशासनिक अधिकारी अधिकारियों की मर्यादा और नियम-कायदे के खिलाफ बताया है.उन्होंने कहा कि पन्ना कलेक्टर एसके मिश्रा बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.कांग्रेस पार्टी सभी उचित फोरम पर उनकी शिकायत करेगी.
गौरतलब है कि अगस्त 2022 में एक चुनाव याचिका पर सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल ने पन्ना कलेक्टर एसके मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी.ओपन कोर्ट में जस्टिस अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा पोलिटिकल एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अधिकारी इस पद पर कार्य करने के योग्य नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान तक… कांग्रेस में सिर फुटौव्वल पर अंदर की रिपोर्ट