Panna Tiger Death: एक बाघ की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आज दो वन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया. वन कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है. घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की है. सप्ताह की शुरुआत में पन्ना टाइगर रिजर्व के पास एक बाघ का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया था. छतरपुर के वन संरक्षक संजीव झा ने बताया कि दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है.


बाघ की मौत मामले में शिकार करने की आशंका


वन अधिकारियों के अनुसार बाघ का शव पन्ना टाइगर रिजर्व के पास उत्तर वन प्रमंडल में मिला था. घटना की जांच में पता चला कि बाघ शिकारियों के बिछाए गए जाल में फंस गया था. अधिकारी ने कहा कि क्लच तार के फंदे से खुद को मुक्त कराने की कोशिश में 200 किलोग्राम वजनी बाघ का दम घुट गया और मौत हो गई. घटना से वन अमले में हड़कंप मच गया.


आशंका जताई गई कि बाघ का शिकार किया गया होगा. शिकारियों तक पहुंचने के लिए सतना और पन्ना से डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया. बाघ को फंदा लगाकर लटकाने का मामला आश्चर्य का विषय बन गया. कांग्रेस ने बाघ की मौत मामले में सरकार को घेरा. प्रवक्ता केके मिश्रा ने बीजेपी सांसद वीडी शर्मा और सीएम शिवराज के बैठक लेने पर चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट किया, "....सत्ता से संगठन आगे?" आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय दुबरी छह बाघ अभयारण्य हैं. मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में पन्ना टाइगर रिजर्व की अहम भूमिका है. 





MP: उमा भारती ने शराब की दुकान का किया विरोध, कहा- 'ये CM शिवराज के निर्देश का उल्लंघन'