दिल दहलाने वाली घटना, मां ने अपने मासूम बेटे-बेटी को गोद में बिठाया, केरोसीन डालकर आग ली आग
पन्ना एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि हृदय विदारक घटना सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम कठवरिया से सामने आई है. कठवरिया निवासी राजेश कोरी बकरी चराने गया था और उसके माता-पिता पड़ोस में भागवत कथा सुनने गए थे.
Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक मां ने अपने मासूम बेटे और बेटी को गोद में बिठाया और मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना में डेढ़ साल की बच्ची और मां की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 4 साल का मासूम गंभीर रूप से झुलस गया. मासूम का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पन्ना एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि हृदय विदारक घटना सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम कठवरिया से सामने आई है. कठवरिया निवासी राजेश कोरी बकरी चराने के लिए गया था और उसके माता-पिता पड़ोस में भागवत कथा सुनने गए थे.
महिला ने दो बच्चों के साथ किया आत्मदाह, मां-बेटी की मौत
घर पर 29 वर्षीय पत्नी द्रौपदी कोरी 4 साल के बेटे और डेढ़ साल की बेटी के साथ अकेली थी. इसी दौरान द्रैपदी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बेटा-बेटी पर केरोसीन डालकर गोदी में बैठा लिया. इसके बाद उसने खुद पर भी मिट्टी का तेल डालकर बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया. कुछ देर में राजेश के माता-पिता घर आए तो अंदर से धुआं उठता देख परेशान हो गए. उन्होंने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया. मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो हृदय विदारक नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए.
द्रौपदी और डेढ़ साल की बेटी की आग में झुलसने से मौत हो गई थी. जबकि 4 साल का बेटा आग में झुलसने के कारण दर्द से कराह रहा था. इलाज के लिए लोगों ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में दहेज प्रताड़ना की बात भी सामने आ रही है. पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना का कहना है कि घटना की जांच जारी है. जांच में आनेवाले तथ्यों के आधार कार्रवाई की जाएगी.
DU Reopen Update: 17 फरवरी से खुलेगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, कैम्पस में करीब दो साल बाद लौटेगी रौनक