Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक तेंदुए ने लोगों को काफी देर तक दहशत में रखा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. काफी देर तक तेंदुआ वीडियो में नजर  ही नहीं आया, लेकिन अचानक तेंदुआ दीवार के पास से निकलता है और नल को पार करते हुए झाड़ में छुप जाता है. तेंदुए की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, किसी अनहोनी के घटना से लोग दहशथ में हैं. फिलहाल तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग कार्रवाई में जुटा है. 


शहर के रतलाम रेलवे कालोनी में भी तेंदुए के घुसने की खबर है. तेंदुए ने एक रेलवे अधिकारी के घर पर कार्यरत रेलकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. वन विभाग को सूचना दिए जाने के तीन घण्टे बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पंहुचा है. कालोनी में तेंदुए के घुसने से दहशत का माहौल है.



रेलकर्मचारी पर तेंदुए ने अचानक किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब चार बजे रेलवे कालोनी के रोड नंबर 8 पर स्थित वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर महेश कुमार गुप्ता के बंगले में सचिन नाम का एक रेलवे कर्मचारी काम कर रहा था. इसी दौरान उस पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में रेलवे कर्मचारी सचिन घायल हो गया. घायल रेलकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेलवे कर्मचारी पर हमला करने के बाद तेंदुआ बंगले के पिछले हिस्से में चला गया. कई लोगों ने घरों को छत से तेंदुए की वीडियो भी बनाई. 


GRP-RPF तेंदुए की तलाश में जुटे
स्थानीय लोगों ने तेंदुए के घुसने की सूचना वन विभाग को दी. इस सूचना पर वन विभाग के दो कर्मचारी मौके पर तो पंहुचे, लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से रवाना हो गए. जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे कर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं. समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ रेलवे कालोनी में ही घूम रहा है. हांलाकि वन विभाग के कर्मचारियों की एक टीम के द्वारा पिंजरा लेकर कालोनी में पंहुचने की सूचना मिली है. मिली सूचना के मुताबिक, तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. 


देवास में लोगों ने तेंदुए के साथ ली सेल्फी
दरअसल, मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से तेंदुओं के जरिये आम लोगों को घायल करने की खबरें सामने आते रहती है और वन विभाग भी लगातार कार्रवाई करता है. तेंदुओं को लेकर आम लोगों को अक्सर दहशत में देखा जा रहा है. पिछले दिनों देवास के पास की एक वीडियो सामने आई थी. जहां एक तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया था. लोगों ने इसके साथ वीडियो बनाकर और सेल्फी लेकर अपलोड किया था. सूचना मिलने के बाद अधिकारी ने तेंदुए को पकड़कर इंदौर भेज दिया गया. इलाज के दौरान पता चला कि तेंदुए की याददाश्त चली गई थी, जिसकी वजह से वह लोगों पर हमला नहीं कर रहा था. इंदौर और आसपास के इलाकों में घना जंगल होने की वजह से तेंदुओं का डर बना रहता है. रतलाम में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: '54 FIR और छेड़छाड़ के मामलों के आरोपियों को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस की लिस्ट पर वीडी शर्मा का आरोप