Jabalpur news: पैरामेडिकल छात्रों ने जमकर किया हंगामा और नारेबाजी, जानिए क्या हैं उनकी मांगें और कैस हुआ मामला शांत
जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे पैरा मेडिकल छात्रों ने जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया. छात्र प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर गोपनीय विभाग तक पहुंच गए. छात्रों की अधिकारियों से बहस हुई.
Jabalpur news: जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे पैरा मेडिकल छात्रों ने जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया. छात्र प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर गोपनीय विभाग तक पहुंच गए और हंगामा करने लगे. छात्रों की अधिकारियों से गरमागरम बहस भी हुई. मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने छात्रों को समझाकर मामला शांत कराया. ये सभी छात्र जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं.
जनरल प्रमोशन की मांग पर अड़े हुए हैं छात्र
बता दें कि मध्य प्रदेश में BPT, BMLT, DMLT, BXRT के कोर्स में तकरीबन 25 हजार पैरामेडिकल स्टूडेंट्स है जिनका कोर्स ढाई से तीन साल पीछे चल रहा है. मध्यप्रदेश में नर्सिंग में जनरल प्रमोशन देने के सरकार के फैसले के बाद अब पैरोमेडिकल के छात्र भी जनरल प्रमोशन की मांग पर अड़े हुए हैं.
नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा किया
बता दें कि जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र कैम्पस में लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान छात्र जब अधिकारियों से मिले तो जनरल प्रमोशन का आदेश देने की मांग करने लगे. अधिकारियों के जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं हुए. इसके बाद हंगामा करते हुए छात्र प्रशासनिक भवन के अंदर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. छात्रों ने खूब हंगामा किया. पुलिस को मामला शांत कराने में काफी मेहनत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें:
Jabalpur News: कोरोना टीकाकरण में जबलपुर दूसरे नंबर पर, इंदौर पहले नंबर पर काबिज