Jabalpur News: सैकड़ों पैरामेडिकल छात्रों ने जबलपुर में मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh Ayurvigyan Vishwavidyalaya) का घेराव किया. पैरामेडिकल के छात्र समय पर परीक्षा नहीं कराए जाने से नाराज थे. पैरामेडिकल समेत होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक कोर्स कर रहे छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने 2019 से लेकर आज तक 31 बार परीक्षाओं की समय सारिणी में बदलाव किया है. फिलहाल परीक्षाएं 15 महीने विलंब से चल रही हैं. परीक्षा के समय पर नहीं होने से छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है. मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन (MP Student Union) के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से मध्यप्रदेश के 80 हजार से अधिक पैरामेडिकल और अन्य छात्रों का भविष्य खतरे में है.


विश्वविद्यालय की लेटलतीफी पर भड़का छात्रों का गुस्सा


विश्वविद्यालय की लेटलतीफी से तीन साल का कोर्स 5 से 6 साल में पूरा होगा. मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले विश्वविद्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों ने शांतिपूर्वक प्रबंधन को समस्या बताने की कोशिश की. आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा. लापरवाह रवैये से नाराज सभी छात्र विश्वविद्यालय के अंदर दाखिल हो गए और जमकर हंगामा मचाया. कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हुए छात्रों ने बहुत देर तक विश्वविद्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन उग्र होता देख कुलपति ने छात्र संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाकर बात रखने की हिदायत दी.


Jabalpur Weather Update: जबलपुर में ठंड ने फिर पकड़ा जोर, रात का तापमान 7.8 डिग्री हुआ रिकॉर्ड


संबद्ध कॉलेज समय पर नहीं कर रहे वैल्यूएशन- VC


प्रतिनिधियों की बातों को कुलपति ने सुना और मीडिया के सामने आपबीती सुनाई. कुलपति (Vice Chancellor) अशोक खंडेलवाल का कहना था कि विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज समय पर वैल्यूएशन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने में वक्त लग रहा है. वहीं, छात्र संगठन का कहना है कि विश्वविद्यालय में भ्रष्ट और गैरजिम्मेदार अधिकारी बैठे हैं. उनकी वजह से आज तक विश्वविद्यालय ने एकेडमिक कैलेंडर तक घोषित नहीं किया है.