Paras Jain News: शिवराज सरकार में मंत्री रहे पारस जैन ने लोकायुक्त पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद अपनी सफाई में कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव के बाद दिल्ली आमंत्रित किया था. इसी के चलते उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है. उन्होंने कहा कि उज्जैन की जनता के आशीर्वाद से लगातार चार दशक तक राजनीति में सक्रिय रहे. इस दौरान करोड़ों के कार्य भी किए. मगर पहली बार इस प्रकार का झूठा आरोप लगा है.


गौरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस ने देवास के रहने वाले दिनेश चौहान की शिकायत पर पूर्व मंत्री पारस जैन सहित आठ अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त में धोखाधड़ी, पद के दुरुपयोग सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व मंत्री पारस जैन पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की जमीन को सुरक्षित करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से खेत पर दीवार बनवा दी.




छवि खराब करने के लिए रचा गया है षड्यंत्र
यह दीवार विधायक निधि से बनवाई गई. उन पर यह भी आरोप है कि विधायक निधि से खर्च किए गए डेढ़ करोड़ रुपये जनहित के लिए नहीं थे. इस पूरे मामले में लोकायुक्त पुलिस की एफआईआर दर्ज होने के बाद पारस जैन की सफाई सामने आई है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि वे लगातार उज्जैन से विधायक रहे. इस बार उन्हें टिकट नहीं मिल पाया. इस दौरान उज्जैन प्रवास पर आए गृहमंत्री अमित शाह से उन्होंने मुलाकात की थी. गृह मंत्री ने चुनाव के बाद दिल्ली बुलाया था. इस बात की जानकारी उनके राजनीतिक विरोधियों को भी है. इसी के चलते उनकी छवि खराब करने के लिए यह राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया है.


दीवार को लेकर पूर्व मंत्री ने दी सफाई
पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि पीरिया खाल की पुलिया नीचे होने की वजह से कई लोगों की पूर्व में जान जा चुकी है. उनके पास लोगों का प्रस्ताव आया था कि इस पुलिया को ऊंचा किया जाए. इसी के चलते उन्होंने सुरक्षा और पुलिया की मजबूती के लिए दीवार का भी निर्माण करवाया. हालांकि इस पूरे मामले में उन पर झूठे आरोप लग रहे हैं. पूर्व मंत्री पारस जैन का यह भी कहना है कि वे झूठे मामले को लेकर न्यायालय में जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Harda Factory Blast: 'ये तो होना ही था...', फैक्ट्री हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली महिला ने क्यों कही ये बात?