Pariksha Pe Charcha 2023: राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा 2023' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके गार्जियंस और टीचर्स से भी बातचीत की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. उन्होंने अपने सीएम आवास पर वीडियो कांफ्रेंस की व्यवस्था कराई और बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों को बुलाया. 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री जी, आपके 'परीक्षा पे चर्चा 2023' में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन से न केवल बच्चों का तनाव दूर हुआ है, बल्कि आत्मविश्वास में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. आपके स्नेहिल मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.'


कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज ने की बच्चों से बात
इतना ही नहीं, कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सीएम शिवराज ने बच्चों से बातचीत भी की और उनकी मनोस्थिति जानी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे बेटे-बेटियों, आप आनंद और प्रसन्नता से परीक्षा में भाग लेंगे, तो परिणाम बहुत बेहतर आयेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम #ParikshaPeCharcha2023 कार्यक्रम के पश्चात बच्चों से विचार साझा किया.' 


आज पीएम मोदी ने देश के करोड़ों बच्चों से परीक्षा पे चर्चा की और अपने जीवन के अनुभवों और अपनी विद्वता से बच्चों को समस्याओं का हल दिया. सहजता और सरलता से हर समस्या का समाधान निकालना सिखाया. टाइम मैनेजमेंट कैसे किया जाए, ये सिखाया. इसके अलावा, समस्या अगर गुत्थी के रूप में आए तो कैसे सुलझाएं. कम समय में स्मार्टली हार्ड वर्क कैसे करें, ये भी बताया. 


स्मार्टली हार्ड वर्क करने की टेक्नीक
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने बच्चों के विस्तार और विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों से चर्चा की. सीएम शिवराज का कहना है कि पीएम मोदी से संवाद के बाद बच्चे बहुत प्रसन्न हैं और तनाव मुक्त हो गए हैं. ऐसा लग रहा है कि छात्र-छात्राएं परीक्षा को आनंद बना देंगे और इससे आगे बढ़ेंगे. सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया है. 


यह भी पढ़ें: MP से हुई शुरू हुई पहल अब फैलेगी विदेशों में भी, मॉरिशस पुलिस को दी जाएगी इंदौर वाली यह ट्रेनिंग