MP Bypolls 2021 Result: मध्य प्रदेश में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसी के साथ बीजेपी को खंडवा समेत जोबट और पृथ्वीपुर में जीत हासिल हुई है. उपचुनाव में मिली इस जीत से बीजेपी काफी खुश है. वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस जीत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.


जेपी नड्डा ने उपचुनाव में मिली जीत के लिए बधाई


जेपी नड्डा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट कर मध्य प्रदेश उपचुनाव में मिली जीत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, “ मध्य प्रदेश उपचुनावों में खंडवा लोकसभा व अन्य 2 विधानसभा सीटों पर भाजपा को मिली जीत मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतीक है. जीत के लिए @ChouhanShivraj जी, @vdsharmabjp जी व @BJP4MP के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.”


30 अक्टूबर को हुआ था उपचुनाव


बता दें कि कुछ सदस्यों की मौत और कुछ के इस्तीफे के कारण खाली हुई इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान संपन्न हुआ था. वहीं 2 नवंबर को वोटों की गिनती की गई थी जिनमें बीजेपी ने बाजी मार ली. जोबट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत ने 6080 वोटों से जीत का परचम लहराया. वहीं पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव ने कांग्रेस के नितेंद्र सिंह को हराकर 15687 वोटों से जीत हासिल की.खंडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने 81 हजार मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया. इसके साथ ही तीन में से दो विधानसभा सीट भी बीजेपी के खाते में गई हैं. बीजेपी ने ये सीटें कांग्रेस से छिन ली हैं.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh: CM शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों की अनदेखी करना DR को पड़ा मंहगा, किए गए सस्पेंड


MP News: खाद्य सामग्री में मिलावट से सीहोर जिले में लगातार बढ़ रहे हैं मरीज, प्रशासन सुस्त