Indore News: फिल्म 'पठान' (Pathaan) के 'बेशर्म रंग' गाने में भगवा बिकिनी विवाद की आग ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर पठान बॉयकॉट का ट्रेंड चलाया जा रहा है. इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने फिल्म को नहीं चलने देने की चेतावनी दी. कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप फिल्म पठान का पुतला फूंका और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के खिलाफ नारेबाजी की. हिंदूवादी संगठन फिल्म पठान की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बेशर्म रंग गाने में पहले गए कॉस्टयूम का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि केसरिया रंग की बिकिनी पहने जाने से हिंदुओं की भावना आहत और संस्कृति खराब हुई है.
हिंदू जागरण मंच ने 'पठान' के खिलाफ किया प्रदर्शन
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंदौर के थियेटर में फिल्म पठान को लगने नहीं दिया जाएगा. फिल्म को देखने जानेवाले दर्शक विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहें. कार्यकर्ताओं ने थियेटर का घेराव करने की भी चेतावनी दी. आपको बता दें कि फिल्म पठान के विरोध में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान भी सुर्खियों में रहा है. उन्होंने गाने में पहने गए दीपिका पादुकोण के कपड़े पर आपत्ति जताई थी.
गृहमंत्री का बयान सामने आने के बाद विरोध तेज हुआ
सेंसर बोर्ड की भूमिका में आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना था कि फिल्म के एक गाने "बेशर्म रंग" (Besharam Rang) में पहना गया कॉस्ट्यूम दूषित मानसिकता को दर्शाता है. गाने पर एतराज जताते हुए गृहमंत्री ने फिल्म निर्माता और निर्देशक से बदलाव लाने की मांग की. उन्होंने गाने में पहनी गई वेशभूषा को नहीं बदले जाने पर मध्य प्रदेश में फिल्म के प्रदर्शन पर विचार करने की चेतावनी भी दी थी. गृहमंत्री का बयान सामने आने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मैदान में फिल्म के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है.