बयानबाजी में मशहूर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) अब बैकफुट पर आ गए हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्मी बयानबाजी से तौबा कर ली है. हृदय परिवर्तन प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की कड़ी टिप्पणी के बाद हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) पर जारी विवाद के बीच बयानबाजी करने पर नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (BJP National Executive Meeting) में पीएम मोदी की नाराजगी झेलने पड़ी. भोपाल में गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का हर शब्द, हर बात शिरोधार्य है. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रेरणादायी उद्बोधन दिया. कार्यकर्ता ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आए हैं.


फिल्मों पर बयानवीर नेताओं को पीएम मोदी की नसीहत


मिश्रा ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में कोई कंपीटिशन नहीं है. बीजेपी एकतरफा जीतेगी. पार्टी चुनावों के लिए नहीं जन सेवा के लिए काम करती है. बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि, "एक नेता हैं जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं. उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन किया, लेकिन वे मानते नहीं हैं. क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर की जा रही बयानबाजी से जोड़कर देखा गया.


बॉलीवुड बायकॉट गैंग को सरकारी संरक्षण नहीं मिलेगा!


बीजेपी नेताओं की तरफ से फिल्म को बॉयकॉट करने की धमकी दी जा रही थी. हालांकि पीएम मोदी ने भाषण के दौरान किसी फिल्म या नेता का नाम नहीं लिया. हाल ही में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान पर बयान दिए थे. बीजेपी नेताओं ने एक गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई थी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण के कॉस्ट्यूम पर भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं. उन्होंने पठान को मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित करने की धमकी भी दी थी. नरोत्तम मिश्रा के ताजा बयान से लगता है कि फिल्मों पर बीजेपी नेता और मंत्री सीधा प्रतिक्रिया देने से बचेंगे.


Watch: फोटो खींचने पर भड़की जया बच्चन! कहा- 'ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए', वायरल हुआ Video