Pathan Film Controversy: फिल्म 'पठान' को लेकर देशभर में अलग-अलग प्रकार से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किए. लेकिन इसके बावजूद फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती भी नजर आ रही है. लगातार हो रहे विरोध के बावजूद फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर लोगों से पठान फिल्म का बायकॉट करने की अपील करते हुए यह भी लिखा कि शाहरुख खान को देश छुड़ाने के लिए सहयोग करें. अब सवाल ये है कि आखिर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये बात क्यों लिखी है?
शाहरुख खान को देश छुड़वाने के लिए मांगा समर्थन
फिल्म पठान का सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर कई संगठनों और साधु-संतों ने विरोध किया लेकिन बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अनूठे ढंग से फिल्म पठान का विरोध करते हुए लोगों से समर्थन भी मांगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'शाहरुख खान कहते हैं कि यदि फिल्म पठान फ्लॉप हो गई तो वे देश छोड़ देंगे. आप में से कितने लोग हैं जो शाहरुख खान को देश छुड़ाने में अपना सहयोग करेंगे?' सोशल मीडिया पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ट्वीट के बाद इसपर जमकर प्रतिक्रिया आ रही हैं. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिल्म पठान को लेकर पहले भी विरोध दर्ज करा चुके हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी कुछ मुद्दों पर मीडिया से लेकर नेताओं तक का बहिष्कार करने की बात मंच से बोल चुके हैं. हालांकि फिल्म पठान उनके निशाने पर लंबे समय से चल रही है.