DA Hike News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! इसी हफ्ते हो सकता है बढ़े हुए DA का भुगतान, विभाग ने जारी किया ये आदेश
Bhopal News: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 27 जनवरी को सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने के आदेश जारी किया था.
MP News: मध्य प्रदेश के साढ़े सात लाख से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को बढ़े हुए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते (MP Employee DA Hike 2023) का लाभ प्राप्त करने के लिए मार्च तक इंतजार नहीं करना होगा. सभी कर्मचारियों को इसी सप्ताह बढ़े हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) इसका भुगतान कर दिया जाएगा. इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को बढ़े हुए भत्ते के देयक कोषालय में लगाने के निर्देश दे दिए हैं.
कब बढ़ाया गया था डीए
प्रदेश सरकार ने 27 जनवरी को सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने के आदेश जारी किया था. विभाग प्रतिमाह 20 तारीख के बाद वेतन के देयक कोषालय में लगाते हैं ताकि एक तारीख को वेतन मिल जाए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा 21 जनवरी को की थी. इसके आदेश 27 जनवरी को वित्त विभाग ने जारी किए. इसके बाद दो दिन में देयक वापस लेकर नए देयक लगाना संभव नहीं था,इसलिए वित्त विभाग ने निर्णय लिया कि वेतन का भुगतान कर दिया जाए.विभाग के सचिव ज्ञानेश्वर पाटिल के मुताबिक जिन विभागों ने 34 फीसदी महंगाई भत्ते के साथ देयक जमा किए थे,उनसे चार प्रतिशत महंगाई भत्ते के देयक अलग से लेकर इसी सप्ताह भुगतान किया जाएगा.किसी को कोई आर्थिक हानि नहीं होगी.
कितने कर्मचारियों को होगा फायदा
राज्य सरकार के इस फैसले से छह लाख 40 हजार नियमित और एक लाख 10 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को फायदा होगा. डीए में चार फिसदी की बढ़ोतरी के बाद से न्यूनतम साढ़े 14 हजार बेसिक वेतन के आधार पर वेतन में हर महीने 625 रुपये का इजाफा होगा. वहीं अधिकतम सवा दो लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी पाने वालों को नौ हजार रुपये का फायदा होगा.
इससे करीब दो महीने पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने करीब साढ़े चार लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत (Dearness Relief) में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इससे यह बढ़कर 33 फीसदी हो गई थी. इसकी बढोतरी एक अक्तूबर 2022 से की गई थी. यह नवंबर 2022 से दी गई.
ये भी पढ़ें:- MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में होती है नोटों की छपाई, यहां घूमने के लिए ये जगह भी हैं बेस्ट