MP News: मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का फोन हैक हो गया है. उन्होंने मामले की शिकायत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ साइबर सेल में की. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में मुकेश नायक, जेपी धनोपिया शामिल थे. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का आरोप है कि पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से हैकिंग को अंजाम दिया गया है. शिकायत में बताया कि जीतू पटवारी के मोबाइल पर एप्पल कंपनी की ओर से जासूसी का मैसेज आया है.


जासूसी की सूचना जीतू पटवारी को ईमेल भेजकर दी गयी थी. उपभोक्ता को सलाह दी गयी थी कि मोबाइल में मौजूद जरूरी जानकारी को सुरक्षित कर लें. जासूसी का मेल मिलने की जानकारी उन्होंने आलाकमान को दी.


जीतू पटवारी का मोबाइल हुआ हैक


कांग्रेस नेतृत्व की सलाह पर अब साइबर सेल में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मोबाइल पर साइबर अटैक से आने वाले दिनों में सियासत गरमाने वाली है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी सरकार के खिलाफ लामबंद हो सकती हैं. पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर इजरायल की कंपनी का है. 


'जब मैं मुख्यमंत्री बनकर आया था तो मध्य प्रदेश का...', केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?