MP Politics: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने यह कह कर मध्य प्रदेश की राजनीति में धमाका कर दिया कि बीजेपी (BJP) के कई विधायक उनके संपर्क में है और 2023 के विधानसभा चुनाव (MP MLA Election 2023) के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे हैं. हालांकि, कमलनाथ ने कहा कि भले ही बीजेपी के विधायक उनसे कॉन्टैक्ट कर रहे हों, लेकिन टिकट वितरण के समय संगठन के लोगों को ही प्राथमिकता दी जाएगी.
पीसीसी चीफ कमलनाथ बीते सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट में दिशा (DISHA) की मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत की और एक ऐसा बयान दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. कमल नाथ ने कांग्रेस विधायक लाखन सिंह के उस बयान की पुष्टि की जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी के बहुत सारे विधायक उनके संपर्क में है. जानकारी के लिए बता दें कि ग्वालियर के एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं और चुनाव से पहले पार्टी बदलने का प्लान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MP Politics: 'प्रदेश नेमावर की वह घटना नहीं भूला', बीजेपी के गौरव दिवस मनाने पर कमलनाथ ने कसा तंज
बाल कांग्रेस को किया जा रहा मजबूत
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जिन बीजेपी विधायकों को टिकट नहीं मिलने वाली है, वही कांग्रेस से संपर्क साध रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस टिकट वितरण में अपने संगठन के लोगों को प्राथमिकता देगी. कमलनाथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बाल कांग्रेस बहुत आवश्यक है. नई पीढ़ी देश, प्रदेश और जिले का निर्माण करेगी. इसलिए बाल कांग्रेस को मजबूत किया जा रहा है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने इसके लिए राजनीतिक चौसर पर अपनी-अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. कांग्रेस में तो लगभग तय है कि चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. बीजेपी में फिलहाल शिवराज सिंह चौहान से बड़ा कोई चेहरा नहीं है, लेकिन उनके नाम पर वोट मांगने में पार्टी हिचकिचा रही है.