MP Rain: एमपी-राजस्थान के बॉर्डर पर नहीं है पुल, हार्वेस्टर के ट्यूब से उफनती पार्वती नदी पार करने को मजबूर लोग
बारिश के तीन से चार महीने तक बारां जिले के छबड़ा कस्बे में पार्वती नदी का पानी भरा रहता है. नदी में उफान आने पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क कट जाता है. इसका फायदा ट्यूब संचालक उठा रहे हैं.
MP Rainfall: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से नदी-नाले और डैम उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर फतहगढ़, हमीरपुर, पाटी गांव बसा है. गांववासी रोजगार और खरीदारी के लिए बारां जिले के छबड़ा कस्बा आते हैं. वर्तमान में पुल नहीं बनने से ग्रामीण हार्वेस्टर के ट्यूब से पार्वती नदी पार करने को मजबूर हैं. बारिश के तीन से चार महीने तक बारां जिले के छबड़ा कस्बे में पार्वती नदी का पानी भरा रहता है. नदी में उफान आने पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क कट जाता है. इसका फायदा ट्यूब संचालक उठा रहे हैं. उफनती नदी में लोगों को अवैध तरीके से नदी पार करवा रहे हैं.
बरसात में लोगों की सुरक्षा से किया जा रहा है खिलवाड़
बिना परमिशन के ट्यूब का संचालन कर लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. ट्यूब पर बाइक सहित लोगों को बैठाकर नदी पार कराया जा रहा है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने उफनती नदी को ट्यूब संचालक पार करा रहे हैं. ट्यूब संचालक राम यादव मोहन यादव ने बताया कि पार्वती नदी पर पुल निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ है.
जानजोखिम में डालकर उफनती पार्वती नदी पार करते है लोग. हार्वेस्टर के ट्यूब से मध्यप्रदेश राजस्थान की बॉर्डर पर @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/0Y61c7SPeH
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) August 21, 2022
हार्वेस्टर के ट्यूब से उफनती नदी पार करा रहे संचालक
पुल का निर्माण मध्य प्रदेश सरकार नहीं राजस्थान सरकार करा रही है. इसके चलते मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है. इसलिए हार्वेस्टर के ट्यूब से लोगों को मध्य प्रदेश और राजस्थान का बॉर्डर पार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई का डर रहता है लेकिन पुलिस को देखकर पानी में ही दिशा बदल लेते हैं और आगे जाकर लोगों को उतारते-चढ़ाते हैं.
Singrauli News: सिंगरौली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन एनएच 39 का मलबा ढह कर घर में घुसा, 7 घायल