इंदौर: इन दिनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद और ताजमहल को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. इस बीच मध्यप्रदेश के धार में स्थित भोजशाला और कमाल मोला मस्जिद का विवाद एक बार फिर से उठ खड़ा हुआ है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में हिंदू फ्रंट ऑफ जस्टिस ने धार स्थित भोजशाला को लेकर एक याचिका दायर की है. इसमें कहा गया है कि यह हिंदू राजा द्वारा बनवाया गया था यह मंदिर है. याचिका में भोजशाला में नमाज की अनुमति निरस्त कर सरस्वती देवी की मूर्ति फिर स्थापित करने की मांग की गई है. हाकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. 


क्या है धार की भोजशाला का विवाद


मध्य प्रदेश के धार भोजशाला का विवाद एक बार फिर खड़ा हो गया है. पहले से ही इंदौर हाई कोर्ट में 03 याचिकाएं धार भोजशाला को लेकर पेंडिंग हैं. एक नई याचिका लगाई गई है. इस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया है. वही सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉक्चर हरिशंकर जैन ने बताया कि हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में धार भोजशाला को लेकर याचिका दायर की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि मां सरस्वती की प्रतिमा फिर से स्थापित की जाए और स्थान की पूरी वीडियोग्राफी और कलर फोटोग्राफी कराई जाए. 


वहीं हिंदू फ्रंट ऑफ जस्टिस के प्रदेश संयोजक याचिकाकर्ता आशिष जनक ने बताया कि सालों से चले आ रहे भोजशाला विवाद में हिंदू पक्ष ने वकील हरिशंकर जैन के जरिए याचिका दायर कर पूरा परिसर हिंदुओं को देने की मांग की और नमाज पढ़ने से रोकने की अपील की है. 


हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस


हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने याचिका को स्वीकार करते हुए सभी प्रतिवादियों भारत सरकार, पुरातत्व विभाग और भोजशाला समिति, कमाल मौला सोसायटी को नोटिस जारी किया है. याचिका में भोजशाला की 33 फोटो दाखिल की गई हैं. इसमें देवी-देवताओं के चित्र और संस्कृत के श्लोक लिखे हुए हैं. याचिका में मां वाग्देवी की प्रतिमा लंदन स्थित संग्रहालय से वापस लाने की मांग भी की गई है.यह याचिका हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री व कुलदीप तिवारी और धार में रहने वाले प्रदेश अध्यक्ष आशीष जनक, आशीष गोयल, मोहित गर्ग, सुनील सारस्वत, रोहित खंडेलवाल ने दाखिल की है. 


यह भी पढ़ें


MP News: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र को बुलाया दिल्ली, राजनीतिक अटकलें हुईं तेज


MP News: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री का वीडियो वायरल, बिजली कटौती और बीजेपी को लेकर कह रहे हैं यह बात