Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट में क्या आया बदलाव? हुई कटौती या बढ़े भाव, जानें अपडेट
Petrol Diesel Price: राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती हैं, इसलिए अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग होते हैं. लेकिन अब काफी दिन से पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं.
![Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट में क्या आया बदलाव? हुई कटौती या बढ़े भाव, जानें अपडेट Petrol and diesel prices Today in MP Know Fuel Prices Indian Oil rates in Madhya Pradesh Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट में क्या आया बदलाव? हुई कटौती या बढ़े भाव, जानें अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/7342c9f8878b7a56716e1a35067ea70d1670290515194279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच देश में आज के लिए पेट्रोल-डीजल का रेट जारी हो गया है. महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए आज भी राहत भरी खबर है, भारतीय तेल कंपनियों ने गुरूवार 8 दिसंबर को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं. मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेटों में आज भी कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल का आज का रेट 108.57 रूपये लीटर है तो डीजल का आज का रेट 93.83 रूपये लीटर है.
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में कमी आई है. बीती 21 मई को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी. उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी, जिसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. लेकिन अब काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए है. अब कोई कटौती नहीं गई है.
राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं.
आप भी इस तरह जान सकते है पेट्रोल-डीजल का भाव
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी ले सकते हैं.
एमपी के अन्य शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
मध्यप्रदेश के अन्य शहरों की अगर बात करें तो इंदौर में पेट्रोल का रेट 108.74 रूपये लीटर है तो डीजल का रेट 94.01 रूपये लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल का रेट 108.78 रूपये लीटर है तो डीजल का रेट 94.02 रूपये लीटर है. वही जबलपुर में आज पेट्रोल का रेट 108.74 रूपये लीटर है तो डीजल का रेट 94.01 रूपये लीटर है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में आया बदलाव, जानें मध्य प्रदेश में 8 दिसंबर को क्या हुए रेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)