Petrol Diesel Price In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के लोगों को शिवराज सरकार का दिवाली गिफ्ट, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का ऐलान
Petrol Diesel Price In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश के लोगों दीपावली का तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल के रेट घटाना का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी खुद सीएम शिवराज चौहान ने दी है.
Petrol Diesel Price In Madhya Pradesh: इस दिवाली केंद्र सरकार की तरफ से देश के लोगों को गिफ्ट के तौर पर पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी घटाई है. पिछले लंबे वक्त से लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान लोगों को इस फैसले से खासी राहत मिली है. वहीं इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश के लोगों दीपावली के पर्व पर तोहफा देने की तैयारी कर ली है. मध्य प्रदेश में दीपावली के दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने का फैसला लिया गया है.
सीएम चौहान ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसे लेकर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल और पेट्रोल के दाम ऐतिहासिक रूप से कम कर दिए हैं. एक्साइज ड्यूटी में कमी करके लोगों को राहत देने के उनके फैसले का मैं दिल से आभारी हूं. मध्य प्रदेश में भी डीजल पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए कीमतें घटाने का हमने फैसला किया है, जो आज दीपावली के दिन से ही लागू होगा.
दिवाली पर मिला जनता को तोहफा
साफ है इस दिवाली मध्य प्रदेश के लोगों को अतिरिक्त राहत मिलेगी. दरअसल दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी करते हुए अहम फैसला लिया गया है. ये ना सिर्फ देश की जनता के लिए बड़ा तोहफा है बल्कि अब पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल सकेगी.
किसानों को मिलेगा फायदा
डीजल पर उत्पाद शुल्क की तुलना में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में दो गुना की कटौती करने का फैसला किया गया है. इस फैसले का फायदा देश के रबी सीजन में किसानों को भी मिल सकेगा. सिर्फ इतना ही नहीं केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश सरकारों से भी पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में भी कमी करने की अपील की गई थी. इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने भी लोगों को दिवाली का तोहफा देते हुए दाम घटाने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें-
हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर VAT भी घटाया, इतनी कम हुई कीमतें
Diwali 2021: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पर्व की दी बधाई, कहा- आज शाम साथ में करें दिवाली पूजन