Petrol Diesel Price, 27 February 2023: तेल कंपनियों ने आज यानी 27 फरवरी के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. पिछले दिनों की तरह तेल के दामों में आज भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है और दाम लगभग स्थिर हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में भी दाम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल 109.67 रुपये प्रति लीटर के औसत दर से बिक रहा है. एमपी में आज डीजल 94.85 रुपये प्रति लीटर की औसत दर से मिल रहा है. राजस्थान में पेट्रोल 109.47 रुपये प्रति लीटर की औसत दर से बिक रहा है. राजस्थान में डीजल 94.61 रुपये प्रति लीटर की औसत दर से बिक रहा है. हालांकि मामूली अंतर के साथ अलग-अलग जिलों में अलग अलग दाम हैं.
एमपी के शहरों में पेट्रोल के दाम
एमपी में 26 फरवरी को पेट्रोल 109.62 रुपये प्रति लीटर था तो वहीं आज 109.81 रुपये प्रति लीटर है. आज यानी सोमवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. इंदौर में पेट्रोल 108.50 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. अलीराजपुर में पेट्रोल 110.57 रुपये प्रति लीटर है. बैतूल में पेट्रोल 109.86 रुपये प्रति लीटर है. छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110.60 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल 110.60 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल 108.68 रुपये प्रति लीटर है. सीहोर में पेट्रोल 108.41 रुपये प्रति लीटर है. उज्जैन में पेट्रोल 109.24 रुपये प्रति लीटर है.
एमपी के शहरों में डीजल के दाम
मध्य प्रदेश में डीजल के दाम में भी कोई खास बदलाव नहीं आया है. प्रदेश में 26 फरवरी को डीजल 94.81 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा था तो वहीं आज यानी सोमवार को डीजल 94.98 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. राजधानी भोपाल में आज डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में डीजल 93.79 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. ग्वालियर में डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. अलीराजपुर में डीजल 95.67 रुपये प्रति लीटर है. छिंदवाड़ा में डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर है. सिहोर में डीजल 93.68 रुपये प्रति लीटर है.
राजस्थान के शहरों में पेट्रोल के दाम
राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर की भाव से बिक रहा है तो वहीं डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल के दाम 112.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.39 रुपये लीटर हैं. सोमवार को राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर है. जोधपुर में पेट्रोल 108.56 रुपये प्रति लीटर है. उदयपुर में पेट्रोल 109.32 रुपये प्रति लीटर है. अजमेर में पेट्रोल 108.21 रुपये प्रति लीटर है.
राजस्थान के शहरों में डीजल के दाम
राजस्थान में 26 फरवरी को डीजल 93.35 रुपये प्रति लीटर था लेकिन आज यानी 27 फरवरी सोमवार को 93.48 रुपये प्रति लीटर है. अजमेर में डीजल 93.48 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है. जोधपुर में डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर है. उदयपुर में डीजल 94.48 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि पेट्रेल डीजल के दाम बढ़ना या घटना कई बातों पर निर्भर करता है. इसमें इसका उत्पादन, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत, डालर, अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियां और मांग आदि शामिल हैं. हर शहर और राज्य में इसके दाम अलग अलग होते हैं.