Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती पर नकुलनाथ का केंद्र पर निशाना, गुमराह करने का लगाया आरोप
Nakul Nath On Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल का दामों में 2 रुपये की कटौती को लेकर सांसद नकुलनाथ ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम 50 फीसदी कम करने की मांग की है.
Madhya Pradesh News: बीजेपी की केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल का दामों में 2 रुपए की कटौती की है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस इसे चुनावी हथकंडा बता रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम सिर्फ 2 रुपये कम करना चुनावी हथकंडा है, पेट्रोल-डीजल के दाम 50 फीसदी कम होने चाहिए. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की टंकी 15 लीटर की होती है. इसपर सिर्फ 30 रुपये कम हुए, इसमें क्या रुपयों की बचत होगी.
सांसद नकुलनाथ ने आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम सिर्फ 2 रुपये कम कर केंद्र सरकार गुमराह करने की राजनीति कर रही है. ये चुनावी फंडा है. पेट्रोल-डीजल के दाम 50 फीसदी कम किए जाने चाहिए.
टिकट मिलने के बाद एक्टिव मोड में नजर आ रहे नकुलनाथ
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर नकुलनाथ की टिकट इसी सप्ताह घोषित हुई है. टिकट मिलने के बाद से ही नकुलनाथ एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ, अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ 5 दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. वे छिंदवाड़ा के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ताओं से लगातार बैठक की जा रही है. उन्हें आगामी चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है.
नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ भी जनता के बीच जाकर अपने पति के लिए वोट मांग रही है. इसी महीने के आखिरी सप्ताह में नकुलनाथ की मां अलका नाथ भी छिंदवाड़ा पहुंचकर अपने बेटे के लिए वोट मांगने वाली है. वे छिंदवाड़ा से सांसद रह चुकी हैं. कुल मिलाकर पूरा परिवार चुनावी मैदान में मोर्चा संभाले नजर आ रहा है. बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट से एक बार फिर बंटी साहू को मैदान में उतारा है.