Petrol Diesel Price Today: महंगाई के मोर्चे पर तेल कंपनियों ने मंगलवार को राहत दी. अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमत आई नरमी को देखते हुए भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel New Price) की कीमतों में मामूली राहत दी है. मंगलवार की सुबह जारी नई दर के मुताबिक राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे की कमी आई है.
जयपुर में 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए मंगलवार को ग्राहकों को 108.11 रुपये देने पड़ेंगे. इससे पहले सोमवार को जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 108.48 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़े थे. गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
डीजल भी 33 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
वहीं, कमर्सियल ईंधन समझे जाने वाले डीजल की कीमत में भी मामूली गिरावट आई है. राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक लीटर डीजल की कीमत के तौर पर 93.39 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इससे पहले सोमवार को डीजल की कीमत भी स्थिर थी. यानी कोई बदलाव नहीं किया गया था. एक लीटर डीजल की कीमत सोमवार 93. 72 रुपये थी. यानी एक दिन पहले के मुकाबले प्रति लीटर 33 पैसे की राहत मिली है.
भोपाल में 19 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल हुआ सस्ता
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 108.46 रुपये देने पड़ेंगे. इससे पहले सोमवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे की तेजी आई थी. भोपाल में एक लीटर पेट्रोल के लिए सोमवार को ग्राहकों को 108.65 रुपये चुकाने पड़े थे. यानी एक दिन पहले के मुकाबले मंगलवार को ग्राहकों को प्रति लीटर 19 पैसे कम चुकाने पड़ेंगे.
17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल
इसके साथ ही, कमर्सियल ईंधन डीजल की कीमत में भी मामूली कमी दर्ज हुई. राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक लीटर डीजल के लिए ग्राहकों को 93.73 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जो एक दिन पहले की कीमत से 17 पैसे कम है. एक दिन पहले यानी सोमवार को भोपाल में जीडल की कीमत में 22 पैसे की तेजी आई थी. एक लीटर डीजल की कीमत सोमवार को 93.90 रुपये थी.
ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत
आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमते जारी की जाती है. अपने शहर और कस्बे में किसी खास दिन की पेट्रोल और डीजल की कीमत पता करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में "RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करें. इसके जवाब में आपके मोबाइल पर उस दिन के पेट्रोल-डीजल की कीमत भेज दी जाएगी.