Petrol-Diesel Price: एमपी-राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की नई दर जारी, जानिए- आपके शहर क्या है आज का दाम?
Petrol Diesel Rate: एमपी और राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की नई दर लागू कर दी गई है. शनिवार को नई दर के अनुसार पेट्रोल और डीजल बिक रहे हैंं. कई स्थानों पर मामूली गिरावट तो कहीं बढ़त देखी जा रही है.
Petrol-Diesel Price 29 April 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में पेट्रोल और डीजल (Diesel) की नई दर जारी कर दी गई है. 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश में जहां पेट्रोल (Petrol) 109.60 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं राजस्थान के कुछ जिलों में पेट्रोल के दाम अलग-अलग हैं. यहां दाम में मामूली गिरावट और बढ़ोतरी दिख रही है. राजस्थान में औसतन पेट्रोल 108.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
सबसे पहले मध्य प्रदेश के शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे की बढ़ोतरी दिख रही है. यह शुक्रवार के 108.65 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 108.75 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. अन्य शहरों जैसे कि इंदौर में कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल की कीमत शुक्रवार की दर पर यानी 108.65 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में 108.80 रुपये प्रति लीटर, छिंदवाड़ा में 110.60 रुपये प्रति लीटर, अलीराजपुर में 110.14 रुपये प्रति लीटर और सीहोर में 108.55 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
एमपी में डीजल की दर
राजधानी भोपाल में डीजल के दाम में शुक्रवार की तुलना में मामूली बढ़त दिख रही है. यहां शनिवार को डीजल 93.99 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके अलावा छिंदवाड़ा में 95.70 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में डीजल के दाम स्थिर हैं यहां प्रति लीटर डीजल की दर 93.93 रुपये है. अलीराजपुर और सीहोर में भी दाम स्थिर हैं. यहां डीजल क्रमश: 95.28 और 93.82 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
राजस्थान में पेट्रोल के दाम
राजस्थान के जिलों में पेट्रोल की दर अलग-अलग देखने को मिल रही है. हालांकि शुक्रवार की तुलना में मामूली गिरावट और बढ़त है. अजमेर में पेट्रोल की दर स्थिर है और यह 108.38 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. राजधानी जयपुर में करीब 40 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये प्रति लीटर है. उदयपुर में पेट्रोल के दाम पहले के स्तर पर हैं. यहां पेट्रोल 109.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं. उधर, जैसलमेर में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है और 110.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
राजस्थान में डीजल की नई दर
राजस्थान में शनिवार को पेट्रोल की तरह डीजल के दाम में भी बढ़त और गिरावट देखने को मिल रही है. अजमेर में पेट्रोल 18 पैसे की गिरावट के साथ 93.63 रुपये प्रति डीजल की दर पर बिक रहा है. राजधानी जयपुर और जैसलमेर में भी डीजल के दाम में गिरावट है. दोनों स्थानों पर डीजल क्रमशः 93.72 और 95.99 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके अलावा राजस्थान के एक अन्य प्रमुख शहर उदयपुर में डीजल की नई दर 94.23 रुपये है. यहां भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
सरकारी तेल कंपनियां ने अपने ग्राहकों को फ्यूल रेट्स SMS के जरिए चेक करने की सुविधा दी है. जैसे कि एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होता है. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको SMS के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Sports Officer के पद पर निकली वैकेंसी, 27 मई के पहले भर दें फॉर्म, यहां पढ़ें डिटेल